Datia News : दतिया। लोक अदालत में शामिल होने दतिया आए एक ग्रामीण को तेज गति से आ रही बुलेरो ने टक्कर मार दी। इस घटना में ग्रामीण के सिर में गंभीर चोटें आई।
घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार जारी है। घटना के बाद वाहन चालक भाग निकला। घटना झांसी रोड िस्थत जिला न्यायालय भवन के सामने घटित हुई।
जानकारी के अनुसार ग्राम महेवा निवासी 55 वर्षीय राजाराम पुत्र डरू अपनी बाइक से जिला न्यायालय में आयोजित लोक अदालत में शामिल होने के लिए गांव से निकला था। दतिया पहुंचकर उन्होंने अपनी बाइक सड़क की दूसरी ओर खड़ी कर दी।
इस दौरान जब वह रोड पार कर जिला न्यायालय भवन की ओर जा रहे थे तभी तेज गति से आ रही बुलेराे ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे राजाराम गंभीर रूप से घायल हो गया।
आसपास मौजूद लोगांे ने घायल की मदद करते हुए उसे तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। जहां ग्रामीण के सिर में गंभीर चोट को देखते हुए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।
जहां उसका उपचार किया जा रहा है। घायल के मुताबिक वह दतिया जिला न्यायालय में लोक अदालत में अपने किसी प्रकरण को निपटाने के लिए आया था। जहां वह हादसे का शिकार हो गया।
घर से अचानक लापता हुई युवती
वहीं सेवढ़ा के वार्ड क्रमांक 3 से एक युवती बिना बताए अपने घर से कहीं चली गई। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता न चलने पर परिवार के सदस्यों ने थाने पहुंचकर युवती की गुमशुदगी दर्ज कराई।
पुलिस ने लापता युवती की तलाश शुरू कर दी है। स्वजनों ने इस मामले में किसी पर कोई शंका भी जाहिर नहीं की है। जानकारी के अनुसार सेवढ़ा के वार्ड क्रमांक 3 निवासी एक 20 वर्षीय युवती सुबह करीब 6.30 बजे अपने घर से अचानक लापता हो गई।
घर के सदस्य जब सोकर जागे तो युवती घर पर नहीं मिली। जिसके बाद उसकी काफी तलाश की गई। रिश्तेदारी में पूछतांछ करने पर जब कही पता नहीं चला तो थक हारकर स्वजनों ने उसके लापता होने की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई। पुलिस ने लापता युवती की तलाश शुरू कर दी है।