हत्या के मामले में फरार 15 हजार के दो इनामी बदमाश पुलिस ने पकड़े, कब्जे से मिले कट्टे और आधा दर्जन कारतूस, नुनवाहा में की थी युवक की हत्या

Datia News : दतिया । नुनवाहा में युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतारने वाले दो आरोपी पुलिस ने पकड़े हैं। ग्राम नुनवाहा में कल्ला अहिरवार हत्याकांड के दो आरोपितों को जिगना पुलिस ने हथियारों समेत गिरफ्तार किया है।

दोनों आरोपितों पर दतिया व झांसी पुलिस अधीक्षक की ओर से इनाम घोषित थे। आरोपितों के कब्जे से दो कट्टे व आधा दर्जन कारतूस भी बरामद हुए हैं।

पंचायत चुनाव के दौरान पुलिस द्वारा की जा रही धरपकड़ के दौरान मुखबिर की सूचना पर जिगना पुलिस ने यह कार्रवाई की।

Banner Ad

जिगना थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि करीब 2-3 माह पूर्व ग्राम नुनवाह निवासी कल्ला अहिरवार की आरोपित मंगल यादव और पहलवान यादव ने हत्या कर दी थी।

जिसे लेकर जिगना थाने में हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया था। घटना के बाद से ही दोनों आरोपित फरार था। जिनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी।

आरोपितों की गिरफ्तारी पर दतिया पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड ने दस-दस हजार का इनाम घोषित किया था। फरारी के दौरान ही दोनों आरोपितों ने नुनवाहा के दूधिया आलोक अहिरवार को झांसी थाना क्षेत्र की सीमा में जान से मारने की नियत से गोली मार दी थी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।

इस मामले में भी आरोपितों पर झांसी पुलिस की ओर से 5-5 हजार का इनाम घोषित था। जिस दूधिया आलोक अहिरवार को आरोपितों ने गोली मारी थी वह भी मृतक कल्ला अहिरवार का संबंधी बताया जाता है।

गत दिवस पुलिस को उक्त फरार आरोपितों के ग्राम बेरछा में होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस बल ने मंगल यादव एवं पहलवान यादव को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपितों के कब्जे से हत्याकांड में प्रयुक्त 315 बोर की अधिया, एक 315 बोर का कट्टा और 6 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। बता दें कि आरोपितों के फरार हो जाने के बाद उनके रिश्तेदारों पर भी दबाब बढ़ने लगा था।

जिसके चलते मंगल और पहलवान यादव के रिश्तेदार वीरसिंह यादव ने अपने खेत में लगे पेड़ से लटककर जान दे दी थी। उस समय इस मामले में पुलिस ने सफाई दी थी कि उसकी आेर से कोई दबाब नहीं दिया गया।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter