दतिया में 750 बिस्तर का अस्पताल बनाने के जल्दी शुरू होंगे प्रयास, कार्यभार संभालने के मौके पर बोले नवागत डीन डाॅ.उदैनिया

Datia News : दतिया। दतिया मेडिकल कालेज के नवागत डीन न्यूरोलोजिस्ट डाॅ.दिनेश उदेनिया ने गुरुवार को कार्यभार संभाला। इस दौरान मौजूद मेडीकल कालेज के विभिन्न विभागों के चिकित्सकों ने उनका स्वागत किया। नवागत डीन डा.उदैनिया ने सभी से परिचय प्राप्त किया।

कार्यभार संभालने के बाद डॉ.उदैनिया ने मेडीकल कालेज का भ्रमण किया। उन्होंने नवीन ओपीडी एवं कोविड वार्ड पहुंचकर वहां की व्यवस्था का जायजा भी लिया।

अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बताते हुए डा. उदैनिया ने कहाकि उनकी पहली प्राथमिकता मेडिकल कालेज दतिया का अलग से 750 बिस्तरों का अस्पताल खोलना है।

Banner Ad

जिसे लेकर जल्दी ही प्रयास शुरू किए जाएंगे। ताकि यहां के लोगों को उपचार की बेहतर व्यवस्थाएं मिल सकें। इसके साथ ही दतिया में न्यूरोलोजी सुपरस्पेशलिटी ओपीडी चालू करवाने के भी प्रयास होंगे।

डा.उदैनिया ने कहाकि एमसीआई के नियमानुसार चिकित्सकों की कमी को पूर्ण करने के लिए भी सभी जरुरी कदम जल्दी उठाए जाएंगे।

इस दौरान उनके साथ अस्पताल अधीक्षक डाॅ.अर्जुन सिंह, डाॅ.श्वेता यादव, डाॅ.सचिन यादव, डाॅ.प्रवीण टेगोर, डाॅ.हेमंत जैन सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

बता दें कि डा.राजेश गौर काे मूल स्थापना स्थल ग्वालियर वापिस भेज दिए जाने के बाद मेडीकल कालेज डीन का पद रिक्त हुआ था। जिसका कार्यभार सीनियर न्यूरोलोजिस्ट डा.दिनेश उदैनिया को सौंपा गया है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter