Datia News : दतिया । दतिया वासियों को नगर की स्वच्छता के प्रति उनकी सोच को बदलने के साथ मानसिक रूप से भी तैयार करना होगा। आज हम यह संकल्प लें कि हमारा दतिया स्वच्छता के मामले में देश के टाप 10 शहरों में शामिल हो। यह बात गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्र ने शनिवार को दतिया के बग्गीखाना में स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 अंतर्गत आयोजित प्रेरक संवाद कार्यक्रम के दौरान कही। गृहमंत्री ने इस मौके पर सफाई कर्मियों को सफाई सैनिक के रूप में सम्मानित भी किया।
इस मौके पर गृहमंत्री डा.मिश्रा ने सुझाव दिया कि कचरे को सार्वजनिक स्थान या खुले में फैंकने वालों के फोटो कलेक्टर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी को भेजने वाले को 101 एवं 51 रुपये का नपा इनाम देने का प्लान बना सकती है।
साथ ही यह राशि कचरा एवं गंदगी फैंकने वाले व्यक्ति से जुर्माना के रूप में लेकर दी जाएं। इसके लिए सफाई दरोगा की भी जबाबदेही निश्चित की जाएं। गृहमंत्री ने कहा कि इंदौर वासियों के मन में अपने शहर को स्वच्छ रखने का भाव है।
इसी प्रकार का भाव दतिया में नागरिकों को रखना होगा। कलेक्टर संजय कुमार ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहाकि पूर्व में दतिया नगर 176वें स्थान पर था जो इस वर्ष 143वें पायदान पर पहुंच गया है। और आगे आने वाले वर्ष में इसे टाप 10 शहरों में शामिल करना है।
कार्यक्रम में एसपी अमन सिंह राठौड, एसडीएम सिंघई, मुख्य नगर पालिका अधिकार अनिल दुबे, स्वच्छता प्रभारी अनुपम पाठक, नीति श्रीवास्तव, पूर्व विधायक प्रदीप अग्रवाल, डाॅ.राजू त्यागी, निधि तिवारी, कालीचरन कुशवाह, जीतू कमरिया, अरविंद उपाध्याय सहित भाजपा जनप्रतिनिधि व नपा स्टाफ मौजूद रहा।
‘दतिया एक परिचय’ पुस्तिका का किया विमोचन
गृहमंत्री ने जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा प्रकाशित पुस्तिका ‘दतिया एक परिचय’ पुस्तक का विमोचन भी किया।
विमोचन कार्यक्रम में गृहमंत्री ने कहाकि यह पुस्तिका जिले के नागरिकों के साथ-साथ पर्यटकों के लिए काफी उपयोगी सिद्ध होगी। पुस्तिका के अंदर जिले के पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों की जानकारी भी इस पुस्तक से हासिल हो सकेगी।
इस मौके पर अपर कलेक्टर रुपेश उपाध्याय ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इस पुस्तक में वीर सिंह जूदेव महल, श्री पीताम्बरा पीठ, प्रतापगढ़ दुर्ग, रतनगढ़ माता मंदिर, सनकुआं सेवढ़ा, जैन तीर्थ सोनागिर आदि धार्मिक एवं पर्यटक स्थलों की विस्तार से जानकारी दी गई है।
गहोई समाज के नेत्र शिविर का किया शुभारंभ
गहोई वाटिका में गहोई वैश्य समाज दतिया द्वारा आयोजित नेत्र शिविर का गृहमंत्री डा.मिश्रा ने उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामकिशोर नीखरा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में अध्यक्ष चंबल क्षेत्री गहाई महासभा प्र्रेमनारायण खंताल, अध्यक्ष गहोई वैश्य समाज दतिया महेंद्र चऊदा, अध्यक्ष नेत्र शिविर समिति गणेशदत्त सांवला, संयोजक नेत्र शिविर समिति सुमित रावत, अध्यक्ष गहाई वैश्य महिला मंडल दतिया रचना सांवला मंचासीन रही।
इस अवसर पर गृहमंत्री ने कहाकि भारतीय संस्कृति ऐसी है जिसमें समाज के किसी भी क्षेत्र में त्याग, तपरस्या एवं सेवा करने वालों की कोई कमी नहीं है। गहोई वैश्य समाज द्वारा नेत्र शिविर का जो आयोजन किया गया है वह अनुकरणीय है।
कार्यक्रम में डा.महेंद्र चउदा ने बताया कि यह 41वां शिविर है। 1980 से लगातार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। लगभग 8 हजार के करीब सफल मोतियाबिंद के ऑपरेशन एवं लैंस प्रत्यारोपण किया गया है।
जिले के कलाकारों को किया रवाना
गृहमंत्री ने तानसेन समारोह में भाग लेने के लिए जिले के कलाकारों के दल के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर ग्वालियर के लिए रवाना किया। उन्होंने कलाकारों को शुभकामनाएं दी। दतिया जिले के कलाकार 25 दिसंबर से शुरू हो रहे तानसेन समारोह के दौरान कला यात्रा में जिले के कलाकार अपने कला एवं नृत्य की प्रस्तुतियां मुख्य कलाकार विनोद मिश्र के नेतृत्व में देंगे।