गंभीर बीमारी होने पर ही अस्पताल में आएं, भीड़ का हिस्सा न बनें, डीन डॉ.उदैनिया ने दी आमजन को सलाह

Datia News : दतिया । गंभीर बीमारी होने पर ही अस्पताल में आएं, अनावश्यक रूप से भीड़ का हिस्सा नहीं बनें, क्योंकि कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या में प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। यह सलाह शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा.दिनेश उदेनिया ने आमजन को दी है। उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती हुई संख्या कोरोना की संभावित तीसरी लहर के कारण है।

उन्होंने बताया कि इन दिनों दतिया जिला अस्पताल में आने वाले ऐसे मरीजों की संख्या अधिक है, जिन्हेंं अस्पताल जाने की आवश्यकता नहीं है।

ऐसे लोगों से उन्होंने अपील करते हुए कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए अस्पताल में सिर्फ गंभीर बीमारी होने पर ही आएं। अनावश्यक रूप से भीड़ का हिस्सा ना बनें, क्योंकि अस्पताल में आने वाला कौन सा मरीज या व्यक्ति संक्रमित है, यह हमें और आपको नहीं पता।

Banner Ad

इसलिए इस कोविड-19 जैसी बीमारी से बचने के लिए कोविड नियमों का पालन करें और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें। सुविधा की दृष्टि से आरटीपीसीआर की जांच कराकर आएं।

डा. उदैनिया ने कहाकि जिन गर्भवती महिलाओं का डिलेवरी का समय नजदीक है, वह अपनी आरटीपीसीआर की जांच करा लें। इससे कोरोना संक्रमण का खतरा कम होगा।

उन्होंने कहाकि कोरोना वैक्सीन की वजह से ही तीसरी लहर में दतिया जिले में अभी तक कोई भी मरीज गंभीर नहीं हुआ है। इसका मतलब यह है कि कोरोना वैक्सीन बहुत ही लाभकारी है और जनता की जान बचा रही है। डीन ने कहाकि जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं ली है वो जल्द से जल्द लगवा लें।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter