अखिलेश यादव ने लिया ‘अन्‍न संकल्प’, किसानों को मुफ्त बिजली देने और मुकदमे वापिस लेने का किया वादा
kapil sibal biography in hindi,kapil sibal samajwadi party ,kapil congress party,कपिल सिब्बल कौन है,कपिल सिब्बल का जीवन परिचय,kapil sibal political career

Lucknow News : लखनऊ । समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर किसानों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए ‘अन्न संकल्प’ लिया कि वे उसे सत्ता से हटाएंगे।

समाजवादी पार्टी के मुख्यालय में आयोजित ‘अन्‍न संकल्प’ कार्यक्रम के दौरान सपा प्रमुख यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहाकि हम सभी लोग संकल्प लेते हैं कि जिन्होंने किसानों पर अत्याचार और अन्याय किया है, उनको हराएंगे और हटाएंगे, यह हमारा अन्‍न संकल्प है।

यादव ने कहाकि हमारी अपील है कि किसान अन्नदाता उन्हें हराएं और हटाएं, इस अन्‍न संकल्प से जुड़ें और इस फैसले को आगे बढ़ाएं।

Banner Ad

समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहाकि सपा के घोषणा पत्र में बहुत सी चीजें आएंगी, लेकिन आज अन्‍न संकल्प लेकर हम कहते हैं कि अपने घोषणा पत्र में शामिल करेंगे कि सभी फसलों के लिए एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) प्रदान की जाएगी और गन्ना किसानों को 15 दिन में उनका भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए ‘फार्मर्स रिवाल्विंग फंड’ बनाने का काम करेंगे, जिससे किसानों का भुगतान नहीं रुके।

उन्होंने कहाकि साथ ही साथ 300 यूनिट मुफ्त बिजली का सपा ने जो संकल्प लिया है, उसे भी घोषणा पत्र में शामिल करेंगे और सभी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी। ब्याज मुक्त कर्ज, बीमा एवं पेंशन की भी व्यवस्था किसानों के लिए की जाएगी।

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहाकि किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर जो मुकदमे लगे हैं, उन सभी मुकदमों को वापस लिया जाएगा। जिन किसानों की जान गई है, शहीद हुए हैं, उन किसानों के परिवारों को 25 लाख रुपये सरकार बनने पर दिया जाएगा।

सपा मुख्यालय में ‘अन्‍न संकल्प’ के लिए लखीमपुर हिंसा में घायल हुए किसान नेता तेजिंदर विर्क को बुलाया गया था और उन्होंने सपा प्रमुख के साथ मिलकर हाथ में गेहूं और चावल लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को यह संकल्प दिलाया।

यादव ने कहाकि सब जानते होंगे जब लखीमपुर की घटना हुई तो कोशिश थी कि इन्‍हीं को कुचल दिया जाए, लेकिन भगवान की कृपा थी कि इनकी जान बच गई। उन्‍होंने कहाकि किसानों के ऊपर जीप चढ़ाई गई, अंग्रेजों की सरकार में भी किसानों पर ऐसा जुल्म नहीं हुआ जैसा इस सरकार में हुआ। इसीलिए हम अन्‍न संकल्प ले रहे हैं कि जिन्‍होंने किसानों के साथ ऐसा व्यवहार किया है उनको हटाएंगे और हराएंगे।

भाजपा नेताओं और सीएम योगी पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए यादव ने कहाकि भाजपा नेता, मुख्यमंत्री आचार संहिता का जगह-जगह उल्लंघन कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी चुनाव आयोग से लिखित शिकायत करेगी। हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग इन पर सख्ती से नियमों का पालन करने के लिए आदेश करेगा।

उन्‍होंने आरोप लगाया, ‘आज चुनाव आयोग की धज्‍जियां उड़ रही हैं, भाजपा के कार्यकर्ता व नेता हर जगह उसकी धज्जी उड़ा रहे हैं। सपा के कार्यालय में आएंगे तो नोटिस मिलेगी, एफआईआर होगी।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter