Datia News : दतिया। सहारा इंडिया कोआपरेटिव सोसायटी के विरुद्ध गत दिवस कुछ निवेशकों ने कोतवाली में मामला दर्ज कराया है। सहारा इंडिया में निवेश करने वाले लोगों की शिकायत है कि उन्होंने अपना पैसा इसमें जमा किया था। लेकिन समयावधि पूरी हो जाने के बाद भी उन्हें पैसा अभी तक नहीं लौटाया गया। जिसके कारण वह अपने पैसे के लिए भटक रहे हैं।
इस मामले में कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में उल्लेख है कि सहारा इंडिया कोआपरेटिव सोसायटी में उन्होंने पैसा जमा कराया था। जिसकी समयावधि पूर्ण हो जाने के बाद भी भुगतान नहीं किया गया। इस बारे में कई बार कहने के बाद भी सहारा इंडिया के अभिकर्ता और डायरेक्टर कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं।
इस मामले में कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में सहारा इंडिया के डायरेक्टर सुब्रोत राय लखनऊ, स्वपना राय लखनऊ, ओपी श्रीवास्तव, देवेंद्र श्रीवास्तव, कुमकुम राय चौधरी, अशोक राय लखनऊ, रोम दत्ता गुडगांव हरियाणा एवं रविशंकर प्रसाद सिंह शाखा प्रबंधक दतिया के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है।
रकम न मिलने की शिकायत मुन्ने पुत्र मेहमूद खां निवासी बडे फब्बारे के पास दतिया, प्रेमलता पत्नी कैलाश नारायण तिवारी सूर्यनगर कालौनी दतिया, संतोष यादव पुत्र बबलू यादव रिछरा फाटक ने कोतवाली में दर्ज कराई है।