95 करोड़ मतदाता लोकतंत्र की मजबूती में देते हैं योगदान, दतिया में मना राष्ट्रीय मतदाता दिवस, कलेक्टर ने दिलाई शपथ

Datia News : दतिया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस एक महत्वपूर्ण दिन है। यह दिन हम लोकतंत्र में सहभागिता निभाने वाले मतदाताओं के लिए मनाते हैं। हमारे देश में 95 करोड़ मतदाता हैं, जिसमें 49 करोड़ पुरूष एवं 46 करोड़ महिला मतदाता शामिल हैं।

वहीं 80 वर्ष से अधिक आयु के दो करोड़ मतदाता व 81 लाख दिव्यांग मतदाता भी लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपना योगदान देते हैं। यह बात कलेक्टर संजय कुमार ने मंगलवार 25 जनवरी को आयोजित 12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में बतौर मुख्य आतिथ्य कही।

समारोह का आयोजन न्यू कलेक्ट्रेट के प्रांगण में किया गया। जिसमें कलेक्टर ने भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य आयुक्त सुशील चंद्रा द्वारा मतदाता दिवस पर भेजे गए संदेश का वाचन कर उपस्थितजनों को मतदान की शपथ दिलाई।

इस मौके पर कलेक्टर ने युवा मतदाताओं को ईपिक कार्ड प्रदाय कर बीएलओ तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, िद्वतीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया। इस दौरान अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय, एसडीएम दतिया ऋषि कुमार सिंघई आदि उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि 1.3 करोड़ नए मतदाता शामिल हुए हैं। जो अब अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कार्यक्रम के शुरू में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन पर प्रकाश डालते हुए कहाकि वर्ष 2011 से राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि 1950 में भारत निर्वाचन आयोग का गठन किया गया। आयोग के गठन के वर्ष को ही आयोग ने अपना टोल फ्री नम्बर 1950 बनाया है। 25 जनवरी को प्रतिवर्ष मतदाताओं को जागरूक किए जाने के लिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। इस दौरान अनेको गतिविधियां संचालित होती है।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर यह हुए सम्मानित

कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, िद्वतीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं जिसमें सागर खान, रूही बानो और नरेंद्र दोहरे को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इसी प्रकार उत्कृष्ट कार्य करने वाले बूथ लेबिल अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदाय कर सम्मान किया गया। उनमें सहायक शिक्षक महेंद्र शर्मा, सहायक शिक्षक चंद्रशेखर नामदेव, सहायक शिक्षक रामप्रकाश तिवारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मनीषा विश्वकर्मा, नीता गुप्ता को सम्मानित किया गया।

इसके साथ ही प्राथमिक शिक्षक भी सम्मानित किए गए। जिला शिक्षा अधिकारी यूएन मिश्रा ने सभी को बैच लगाकर स्वागत किया।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter