Datia News : दतिया । गणतंत्र दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास के साथ 26 जनवरी को मनाया गया। मुख्य समारोह का आयोजन पुलिस लाइन ग्राउंड में किया गया। जिसमें लोक निर्माण राज्यमंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री सुरेश धाकड़ ने मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड़ की सलामी ली।
समारोह में मुख्य अतिथि ने अनेकता में एकता के प्रतीक रंग-बिरगें गुब्बारे भी आकाश में छोड़े। इस मौके पर राष्ट्रगान एवं मध्यप्रदेश गान हुआ।
परेड में भाग लेने वाली टुकड़ियों ने हर्ष फायर भी किए। प्रभारी मंत्री ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का गणतंत्र दिवस के संदेश का वाचन कर उल्लेखनीय कार्य करने वालों को पुरस्कृत भी किया।

लोक निर्माण राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ ने गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सुबह 9 बजे ध्वज फहराया। समारोह में पुलिस बल, एसएएफ 29वीं बटालियन, होमगार्ड, बटालियन के बैंड आदि के मार्च पास्ट की सलामी ली और प्लाटून कमांडरों से परिचय प्राप्त किया।

इस दौरान कलेक्टर संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड भी मौजूद रहे। परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक रविकांत शुक्ला एवं सैकेंड इंचार्ज सूबेदार दीपक साहू ने किया।

समारोह में प्रभारी मंत्री धाकड़ ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया।

परेड के आकर्षक प्रदर्शन के लिए 29वीं बटालियन एसएएफ के प्लाटून को प्रथम पुरस्कार दिया गया। वहीं जिला पुलिस बल महिला को िद्वतीय और जिला पुलिस बल, होमगार्ड के प्लाटून को तृतीय स्थान प्राप्त होने पर पुरस्कृत किया गया।

समारोह में निकली आकर्षक झांकियां
शासन की विभिन्न जन कल्यणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यो पर केंद्रित 13 विभिन्न विभागों द्वारा निकाली गई चलित झांकियों में स्कूल एवं सर्व शिक्षा अभियान की झांकी को प्रथम स्थान मिला। जबकि स्वास्थ्य विभाग की झांकी को िद्वतीय और जिला पंचायत की झांकी को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, लोकतंत्र सेनानियों एवं उनके आश्रितों को अधिकारियों द्वारा उनके निवास पर पहुंचकर श्रीफल, शॉल एवं पुष्पहार से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया, विधायक भांडेर रक्षा संतराम सिरौनिया, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव, अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण एवं पत्रकारगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्यता मनोज िद्ववेदी, वरिष्ठ शिक्षक कविता समाधिया, आरती पाठक द्वारा किया गया।

कलेक्टर ने नवीन कलेक्ट्रेट पर किया ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टर संजय कुमार ने संयुक्त भवन (नवीन कलेक्ट्रेट) पर ध्वजारोहण किया। उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रगान गाया। इस अवसर पर पुलिस जवानों द्वारा सलामी दी गई। इस मौके पर अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय, अधिकारीगण एवं कलेक्ट्रेट के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


