Bhopal News : भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर के नेहरू स्टेडियम में कहाकि जनता को पर्याप्त मात्रा में बिजली मिले, इसके लिए एक नहीं अनेकों उपाय किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब हम केवल थर्मल पावर प्लांट नहीं लगा रहे हैं, सूरज से भी बिजली बनाने के काम में मध्यप्रदेश आगे है।
एक नहीं अनेक सोलर पावर प्लांट पर काम चल रहा है। रीवा में एशिया का सबसे बड़ा सोलर पावर प्लांट बन कर तैयार है और ओंकारेश्वर बांध में फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट बनाकर हम सूरज से बिजली बनाएंगे। यह ऊर्जा, क्लीन ऊर्जा है, जो पर्यावरण को बचाने का भी काम करती है। हम सूरज से, हवा से, पानी से और बायोमॉस से बिजली बना रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में सिंचाई का रकबा साढ़े 7 लाख हेक्टेयर हुआ करता था, जिसे बढ़ाकर हमने 43 लाख हेक्टेयर कर दिया और आने वाले समय में इसे 65 लाख हेक्टेयर तक बढ़ाएंगे। शहरों के साथ गाँव में भी पेयजल संकट को खत्म करने के लिए हर एक गाँव में घर-घर नल से जल उपलब्ध कराया जाएगा।
पिछले डेढ़ साल में 44 लाख घरों में पानी पहुँचाया जा चुका है। शीघ्र ही 2 करोड़ घरों तक पानी ले जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहाकि पिछले साल 1 करोड़ 28 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा हमने खरीदी की थी। इस साल 45 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा धान हमने खरीदी है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले 22 महीने में लगभग 1 लाख 48 हज़ार करोड़ रूपये किसानों के खाते में डाले गये हैं। मौसम की मार से अगर किसानों की फसलें प्रभावित होंगी तो उनको राहत देने में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि 1 साल में 16 हज़ार करोड़ रूपये हमने गरीबों को राशन देने पर खर्च किये है। प्रत्येक माह की 7 तारीख का दिन अन्न उत्सव का दिन होता है, जिसमें गरीब परिवारों को राशन प्रदान किया जाता है।
मुख्यमंत्री ने कहाकि हमने 28 लाख मकान अब तक बनाए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में 5 लाख से अधिक मकान बन रहे हैं। मुख्यमंत्री आगामी 25 फरवरी के दिन फिर रोजगार दिवस मनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहाकि पिछले साल से अब तक लगभग 44 हजार सरकारी नौकरियों में हमने भर्ती की है। स्व-सहायता समूह में लगभग 40 लाख बहनें अभियान से जुड़ी है। मुख्यमंत्री ने कहाकि मध्यप्रदेश में लगातार निवेश आ रहा है।
इस साल लगभग 38 हजार करोड़ रूपये का निवेश आया है। वर्ष 2012-13 में जहाँ प्रदेश का लिंगानुपात एक हजार बेटों पर 914 बेटियों का था, वह बढ़कर अब 956 हो गया है। मेरा यह अभियान तब-तक जारी रहेगा, जब तक बेटे और बेटियाँ बराबर की संख्या में जन्म न लें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सीएम राइज स्कूल खोलने का अद्भुत कार्य किया जा रहा है। यह स्कूल 18 से 26 करोड रुपए तक के बनेंगे, जो सर्वसुविधायुक्त होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक समृद्ध और विकसित मध्यप्रदेश बनाने में सुशासन हमारा मूल मंत्र है।
सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई, समाधान ऑनलाइन के साथ मोबाइल पर जन सुविधाएँ देने का नया अभियान हमने चलाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता में इंदौर ने नया रिकॉर्ड बनाया है। आज इंदौर देश के लिये आइकॉन बन गया है। मध्यप्रदेश स्वच्छता में तीसरे नंबर पर आया है।
सभी के मिले-जुले प्रयासों से हम मध्यप्रदेश को स्वच्छता में पहले नंबर पर लाएंगे। मध्यप्रदेश में 97 हजार आँगनवाड़ी में से 48 हजार आँगनवाड़ी गोद ली गई है। गोद लेने का मतलब उस आँगनवाड़ी में शासकीय सुविधाएँ ठीक से मिले, यह प्रयास करना है। आँगनवाड़ियों में बेहतर काम करते हुए हमे अपने बच्चों को कुपोषण से मुक्त कराना है।