अनुपमा में दिखेगा हाईबोल्टेज ड्रामा, टूट जाएंगे अनुज और अनु के रिश्ते, एक होंगे वनराज और मालविका

New Delhi : नई दिल्ली : टीवी शो ‘अनुपमा’ एक बार फिर अपने दर्शकों को फिर से झटका देना वाला है। इस शो की कहानी में ऐसा टूइस्ट आएगा कि दर्शक सोचने पर मजबूर हो जाएंगे। कहानी में नया मोड लाने के लिए पूरे प्रयास किए गए हैं। ताकि दर्शकों में इसे देखकर रोमांच आए। कहानी में वनराज, अनुपमा और अनुज व उसकी बहन को लेकर कहानी का ताना बाना नए रूप में नजर आएगा।

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) स्टारर टीवी शो ‘अनुपमा’ (Anupama) में कुछ ऐसा होने वाला है जिसे देखकर हर फैन का दिल टूट जाएगा।

क्योंकि एपिसोड में अनुज कपाड़िया (Gaurav Khanna) की बहन मालविका (Aneri Vajani) एक झूठे प्यार के जाल में फंस जाती है। जिसमें वनराज (Sudhanshu Pandey) अपनी चाल में हर कदम पर कामयाब होता दिख रहा है. 

Banner Ad

अनुज और मालविका में हो जाएगा झगड़ा 

इस एपिसोड में हम देखेंगे कि मालविका अपने भाई अनुज से झगड़ा कर लेती है। वह काव्या को नौकरी देने से वनराज को होने वाली परेशानी को लेकर बात करेगी। वह वनराज पर आरोप लगाती है कि काम पर फोकस नहीं कर पा रही इसकी वजह है ऑफिस में काव्या है। इस बात को सुनकर अनुज परेशान होता है। लेकिन अनुपमा उसे संभाल लेती है। 

अनुपमा को मिलता है वनराज का मैसेज 

इस बहस के बाद मालविका अपने कमरे में चली जाएगी। लेकिन वनराज, अनुपमा को मैसेज करके बताएगा कि उसकी चाल कामयाब हो गई है। वनराज मैसेज में कहता है कि कोई अनुपमा उसे अब लक्ष्य पाने से रोक नहीं सकती, क्योंकि मालविका उसकी ही बात मानेगी। वनराज की बातों से ऐसा लगता है जैसे जल्द ही दोनों का ऑफिस अलग होने वाला है। 

अनुज की डायरी से गिरेगा 26 साल पुराना गुलाब

इसी बीच हम देखेंगे कि अनुज की डायरी से एक लेमिनेटेड गुलाब जमीन पर गिरेगा। जिसे अनुपमा को दिखाते हुए वह कहता है कि यही वह फूल है जो 26 साल पहले वह अनुपमा को देना चाहता था। अनुपमा उस गुलाब में छिपे इतने सालों के अहसास को महसूस करती है। 
  
मालविका को हो जाता है वनराज से प्यार 

इसके आगे हम देखेंगे कि मालविका और अनुपमा बात करते हैं। यहां मालविका काफी खुश दिखेगी और अनुपमा को बताएगी कि वह वनराज को पसंद करती है।

वह बताएगी कि अब वनराज उसके लिए काफी स्पेशल हो गया है। इस बात को सुनकर अनुपमा को झटका लगता है। 

अनुपमा और अनुज रिश्ते में आएगी दरार 

इसके आगे हम देखेंगे कि अनुज ने अनुपमा और मालिवका की सारी बात छिपकर सुन ली है। इसलिए वह गुस्से में बौखला उठता है।

वह अनुपमा पर गुस्सा जताएगा कि वह उससे सच छिपा रही है। अनुज कहेगा कि अगर वह छिपकर नहीं सुनता तो अनुपमा उसे इस बारे में कभी सच नहीं बताती। 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter