अक्षू और अभि की जिंदगी में आया भूचाल, आमने-सामने आए दोनों परिवार- देखें Video

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी शो  में फिर से अक्षरा और अभि के बीच दूरी बढ़ने वाली है। जल्दी ही इन दिनों के रिश्ते में कांटे भरे नजर आएंगे। परिवार की खातिर जहां दोनों एक दूसरे से दूर हाेने का फैसले ले लेते हैं। वहीं इस लव स्टोरी में कई टर्न भी आते दिखाई देंगे। लेकिन यह इमोशनली ड्रामा सभी दर्शकों को खूब पसंद आने वाला है।

स्टार प्लस का धमाकेदार शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इन दिनों टीवी पर धमाल मचा रहा है। शो में आए दिन ऐसे-ऐसे ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं, जिसने शो के प्रति दर्शकों की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है।

हाल ही में इस टीवी शो में दिखाया गया था कि आरोही और अभिमन्यू की शादी टूट जाती है, जिसके लिए वह अक्षरा को जिम्मेदार ठहराती है। वह मंदिर से लौटते वक्त अचानक सीढ़ियों से गिर जाती है, लेकिन अक्षरा उसे बचा लेती है। इस दौरान वह बेहोश हो जाती है, जिसे अभिमन्यू गोयनका हाउस लेकर आता है।

इधर अभिमन्यू को अक्षरा के साथ देखकर मनीष नाराज हो पड़ता है और उसे वहां से अभि को जाने के लिए कह देता है। लेकिन शो में आया ट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होते हैं। शो में दिखाया जाएगा कि आरोही, अक्षरा से परिवार और अभिमन्यू में से किसी एक को चुनने के लिए कहती है। इतना ही नहीं, दोनों परिवारों का मकर संक्रांति का सेलिब्रेशन भी होता है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है टीवी शो के कुछ वीडियो भी सोशल मडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। वायरल वीडियो में दिखाया गया कि अक्षरा परिवार के सामने कहती है कि मैं चुप रही, क्योंकि मैं आरू को खोना नहीं चाहती थी। मैंने अपनी मां को खो दिया है, लेकिन मैं आरू को पाना चाहती थी। अभि मुझे बहुत पहले ही पसंद आ गया था, लेकिन बीच में कन्फ्यूजन हुआ।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Abhira (@abhira_forever_yrkkh_)

अक्षरा ने अपनी सफाई पेश करते हुए सभी के सामने कहाकि मुझे लगा कि रिश्ता मेरे लिए आया है, लेकिन वह आरू के लिए था। मैं पीछे हट गई। मैं कोशिश करती रही कि मैं आरू और अभि जोड़कर रखूं।

उसकी बात पर आरोही कहती है कि ये कैसा तुमने जोड़ा कि तुम खुद अभिमन्यू के साथ भाग गई। दोनों की बातें सुनकर मनीष गोयनका उसे चुप करवा देते हैं। दूसरी ओर अभिमन्यू के पिता हर्ष भी उस पर नाराजगी जाहिर करते हैं।

दोनों को डांटते हुए मनीष गोयनका कहता है कि जब से बिरला का साया हमारे ऊपर पड़ा है, परेशानी ही परेशानी आ रही है। पहले दिन से ही अभिमन्यू हमें नाच नचा रहा है। अब जो हो गया है उसके बाद नया बखेड़ा मत खड़ा कर देना।

मनीष, अक्षरा से आगे कहता है कि तुमने अभि से फोन करने का वादा किया था ना। जहां तुमने इतने गुल खिला दिए हैं, एक कारनामा और कर लो।

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आगे दिखाया जाएगा कि बिरला और गोयनका परिवार मकर संक्रांति का सेलिब्रेशन मनाते हैं। इस दौरान दोनों परिवारों का आमना-सामना होता है। इसी बीच अक्षरा की पतंग पकड़ते-पकड़ते अभिमन्यू भी उसके पास आ जाता है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter