मध्य प्रदेश : 7 मार्च से शुरू होगा विधानसभा का बजट सत्र, 19 दिवसीय सत्र में होंगी 13 बैठकें; नोटिफिकेशन जारी
mukhyamantri udyam kranti yojana mp registration,मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना पंजीकरण,mukhyamantri udyam kranti yojana in hindi,mukhyamantri udyam kranti yojana mp apply form,mukhyamantri udyam kranti yojana eligibility,mukhyamantri udyam kranti yojana important document,mukhyamantri udyam kranti yojana aim,mukhyamantri udyam kranti yojana terms and condition,मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के दस्तावेज

भोपाल :  मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सात मार्च से प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल के पारंपरिक संबोधन के साथ शुरू होगा। विधानसभा के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि 19 दिन चलने वाले इस सत्र में सदन की 13 बैठकें होंगी।अधिकारी ने बताया कि सत्र के दौरान राज्य का वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया जाएगा।अधिकारी ने बताया कि सत्र का समापन 25 मार्च को होगा।

सत्र के पहले दिन यानी 7 मार्च राज्यपाल मंगुभाई पटेल अभिभाषण देंगे। साथ ही, राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाएगा। ऐसी संभावना है कि राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 10 मार्च को बजट पेश कर सकती है। लेकिन इस दिन 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होंगे। ऐसे में 10 मार्च के बजाय 14 मार्च को बजट पेश किया जा सकता है।

बजट सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय में अशासकीय विधेयकों की सूचनाएं प्राप्‍त होने की अंतिम तिथि 23 फरवरी तथा अशासकीय संकल्‍पों की सूचनाएं 24 फरवरी, 2022 तक प्राप्‍त की जाएंगी। स्‍थगन प्रस्‍ताव, ध्‍यानाकर्षण प्रस्‍ताव तथा नियम 267 के अधीन दी जाने वाली सूचनाएं विधानसभा सचिवालय में 28 फरवरी से कार्यालयीन समय में प्राप्‍त की जाएंगी।

मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने 7 मार्च को सुबह 11 बजे से बजट सत्र बुलाने की अधिसूचना जारी कर दी है. विधानसभा के सचिव एपी सिंह ने भी विषय और कार्य पत्रक जारी कर दिए हैं. पत्रक के अनुसार 7 मार्च को सुबह 11 बजे राज्यपाल मंगूभाई का अभिभाषण होगा. इसके बाद अभिभाषण पर 9 और 10 मार्च को चर्चा होगी. कुल 13 बैठकें होगीं.

18 मार्च को होली और 22 मार्च को रंगपंचमी पर प्रदेश में अवकाश रहेगा. सत्र के दौरान अन्य शासकीय कार्य भी संपादित होंगे. विधानसभा प्रमुख सचिव बोले कि 19 दिवसीय सत्र रहेगा. पेंडिंग विधानसभा की तरफ 2 हजार आश्वासन को पूरा करने के लिये मुख्यसचिव को पत्र भी लिखा गया है.

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter