Datia News : दतिया। राजस्थान की फैक्टरी में इंजीनियर बनकर काम कर रहे एक बदमाश को पुलिस ने उसी फैक्टरी से गिरफ्तार किया है। उक्त बदमाश घटना के बाद से ही फरार था। वह पुलिस को चकमा देकर राजस्थान के बाड़मेर जिले में बनी फैक्टरी में इंजीनियर बनकर अपनी पहचान छिपाए हुए था।
इस बात की सूचना जैसे ही गोराघाट पुलिस को मिली तो यह जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद पुलिस टीम गठित कर राजस्थान रवाना किया गया।
पुलिस ने भी चतुराई दिखाते हुए उस फैक्टरी में मजदूर बनकर प्रवेश किया और जैसे ही इंजीनियर बना बैठा बदमाश वहां राउंड पर आया उसे दबोच लिया।
जानकारी के अनुसार जरिए मुखबिर पुलिस को सूचना मिली कि 7 साल से चेक बाउंस मामले में फरार 3 हजार इनामी बदमाश प्रेम नारायण पुत्र बटोली राम सोनी निवासी डबरा जिला ग्वालियर, राजस्थान के जिला बाड़मेर में टाटा एचपीसीएल लिमिटेड कंपनी में इंजीनियर बन कर लोगों को गुमराह कर रहा है।
मुखबिर की सूचना तत्काल टीम गठित कर राजस्थान के जिला बाड़मेर रवाना की गई। गोराघाट पुलिस टीम द्वारा टाटा एचपीसीएल कंपनी में मजदूर बनकर प्रवेश किया गया। जैसे ही एचपीसीएल कंपनी का इंजीनियर प्रेम नारायण सोनी साइड पर राउंड लेने आया उसी समय गोराघाट पुलिस टीम ने उसे धर दबोचा।
नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम प्रेम नारायण पुत्र बटोलीराम निवासी दुर्गेश कॉलोनी डबरा जिला ग्वालियर का होना बताया। गिरफ्तार वारंटी को लेकर पुलिस दतिया आई और उसे न्यायालय दतिया पेश किया गया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी कमल गोयल, गजेंद्र भार्गव, भूपेंद्र शर्मा, संतोष पांडे, प्रियंका, धीरज कौशल की भूमिका रही।