जन शिक्षण संस्थान भी एक शिक्षा का मंदिर है- निधि तिवारी, संस्थान में परंपरागत तरीके से मना बसंत पंचमी पर्व

Datia News : दतिया। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जन शिक्षण संस्थान दतिया में बंसत पंचमी का पर्व मनाया गया। कार्यक्रम शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन व माल्यार्पण के साथ किया गया। इस अवसर पर जन शिक्षण संस्थान की निदेशक निधि तिवारी ने कहाकि बंसत पंचमी त्यौहार पूरे भारत में बडी धूमधाम से मनाया जाता है।

आज के दिन घर-घर में मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है। मां सरस्वती को विद्या की देवी माना गया है। इस दिन मां सरस्वती का मंत्र, आरती, और वंदना का पाठ करने से मनोकामनाएं पूरी होती है। विद्यार्थियों के लिये बंसत पंचमी का दिन काफी अच्छा माना जाता है।

Banner Ad

संस्थान निदेशक निधि तिवारी ने कहाकि जन शिक्षण संस्थान भी एक शिक्षा का मंदिर है यहां पर भी प्रशिक्षार्थियों को व्यवसायिक शिक्षा प्रदान कर उन्हें रोजगार के लिए प्रेरित किया जाता है।

इस पर्व पर प्रशिक्षार्थियों द्वारा कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का आयाेजन कोरोना गाइड लाइन के तहत किया गया। साथ ही आमजन से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलने की भी अपील की गई। कार्यक्रम में संस्थान का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter