बेटी की अपील- मामा, कंस से बचाओ: लंदन से शिवराज को किया ट्वीट
बेटी की अपील- मामा, कंस से बचाओ: लंदन से शिवराज को किया ट्वीट

भोपाल.शराब व्यवसाय किशन असुदानी की बेटी दिव्या असुदानी ने लंदन से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को ट्वीट करके अपने पिता की जान को बताया। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को टैग करते हुए एक पत्र का प्रसारण किया। इसमें उन्होंने सीएम शिवराज कोमा को संबोधित करते हुए अपने पिता को आबकारी विभाग के अफसर (कंस) से बचाने का निवेदन किया है।

उन्होंने पत्र कमर्शियल टैक्स विभाग की प्रमुख सचिव दीपाली रस्तोगी, डीजीपी विवेक जौहरी और डीआईजी इरशाद वली को लिखा है। दिव्या असुदानी ने कहा कि उनके पिता किशन असुदानी की जान को खतरा है, क्योंकि उन्होंने अधिकारियों के खिलाफ बयान दिया है। जिससे अफसर उन्हें फंसाना चाहते हैं और जान से भी मार सकते हैं। इससे पिता की जान को खतरा है।

शराब ठेकेदार ने कुछ दिन पहले बयान दिया था
शराब ठेकेदार की बेटी दिव्या असुदानी लंदन में रहकर पढ़ाई करती हैं। उन्होंने ट्वीट कर मुख्यमंत्री, गृह मंत्री सहित आला अधिकारियों से भी यह मांग की है कि उनके पिता की जान को खतरा है। जिसके कारण उनके पिता को सुरक्षा दी जाए। वहीं उन्होंने कुछ दिन पहले आबकारी विभाग के अधिकारियों के खिलाफ बयान दिया है। मेरे पिता को आबकारी अफसर विवेक त्रिपाठी झूठे केस में फंसाना चाहते हैं। बता दें कि उसके पिता ने कुछ दिन पहले कोर्ट में गग्रन्ता दी थी, जिसके बाद से ही उसके पिता को जान का खतरा है।

चित्रा रायसेन की है, जब पुलिस ने 60 लाख से ज्यादा की शराब पकड़ी थी।

चित्रा रायसेन की है, जब पुलिस ने 60 लाख से ज्यादा की शराब पकड़ी थी।

यह मामला था
बता दें कि कुछ दिन पहले सांची में रायसेन पुलिस ने शराब से भरी ट्रक पकड़ी थी, जिसके अंदर से 60 से 70 लाख रुपए की ब्रांडेड 485 पेटी शराब बरामद की गई थी। इस मामले में शराब ठेकेदार किशन असुदानी ने अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ थाने में जाकर बयान दिया था, जिसके बारे में आबकारी विभाग के अधिकारी उन्हें फंसाने में जुट गए। ये कार्रवाई सांची की एसडीओपी अदिति गर्वार ने की थी और इस कार्रवाई की भनक आबकारी विभाग को भी नहीं थी।

 

 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter