very funny jokes in hindi,majedar chutkule jokes in hindi,santa banta jokes in hindi,501+Husband wife jokes in hindi,very funny jokes in hindi for whatsapp
very funny jokes in hindi,majedar chutkule jokes in hindi,santa banta jokes in hindi,whatsapp very funny jokes in hindi,best jokes in hindi,pati patni jokes,Husband wife jokes,jokes in hindi comedy,hindi comedy jokes,very very very funny jokes in hindi,husband wife jokes in hindi,pati patni jokes in hindi,whatsapp jokes,majedar jokes, जोक्स चुटकुले,मजेदार चुटकुले

very funny jokes in hindi

जिंदगी की आपाधापी से उपजी अकुलाहट, प्रतिस्पर्धा का कहर, अपनों से बढ़ती दूरियां, संवेदनाओं की सिकुड़ती जमीन, काम के बढ़ते घंटे और महत्वाकांक्षाओं की ऊंची उड़ानों ने हमारी जिंदगी को तनाव से भर दिया है। हालांकि, कोमल भावनाओं की टूटती इन कड़ियों के बीच खुश रहने के लिए हमारे पास एक उम्दा उपाय जोक्स या चुटकुले हैं।

ये हमारी जिंदगी में जिंदादिली और गर्माहट घोलते हैं। इससे न सिर्फ आसपास की फिजा खुशनुमा बनती है, बल्कि हम बेहतर मानसिक, शारीरिक, सामाजिक जीवन जीने में भी सक्षम होते हैं। साफ तौर पर इसका लाभ हमें करियर की ग्रोथ के रूप में भी मिलता है।(very funny jokes in hindi)

हंसी टॉनिक की तरह है. जितना हंसेंगे उतना ही खुश और सेहतमंद रहेंगे. इसलिए हंसिए और खिलखिलाइए, हंसी के इन गोलगप्‍पों में तनाव, थकान को भूल जाइए,

Banner Ad

क्‍योंकि इन जोक्‍स (Hindi Funny Jokes) को पढ़ने के बाद आप हंसी से लोटपोट हो जाएंगे, तो हो जाइए हंसने के लिए तैयार. मजेदार चुटकुले कर रहे हैं आपका इंतेजार…(very funny jokes in hindi)

very funny jokes in hindi

1. मंटू – कल मैंने रॉकेट छोड़ा
तो सीधे सूरज से जा टकराया।

घंटू – क्या बात कर रहा है?
फिर क्या हुआ?

मंटू – फिर क्या?
मेरी पिटाई हुई।

घंटू – किसने मारा?

मंटू – सूरज की मम्मी ने…

2. माँ – बेटा क्या कर रहे हो?
बेटा – पढ़ रहा हु माँ..
माँ – शाबाश! क्या पढ़ रहे हो?
बेटा – आपकी होने वाली बहु के SMS.
दे थप्पड़, दे थप्पड़!

3. सास – बहू, पड़ोस की सुषमा एक नंबर की झूठी है।
उसकी बातों पर कभी विश्वास मत करना।
वैसे तुमसे सुबह क्या कह रही थी?

बहू – कह रही थी कि आप बहुत भली औरत हैं।

4.एक महिला ने अपनी पड़ोसन से पूछा: क्या तुम्हें ऐसा आदमी पसंद है, जिसके सारे बाल सफेद हों…जो हेयर कलर लगाकर जवान बनने की कोशिश करता हो…?चार कदम चलने पर जिसकी सांस फूल जाती हो…जो नहाता न हो और टॉयलेट में आधा-आधा घंटा गुजारता होपड़ोसन: नहीं, हरगिज नहीं. भला ऐसे मर्द को कौन औरत पसंद करेगी…महिला: तो फिर मेरे पति के पीछे क्यों पड़ी हो…?

very funny jokes in hindi,majedar chutkule jokes in hindi,santa banta jokes in hindi,whatsapp very funny jokes in hindi,best jokes in hindi,pati patni jokes,Husband wife jokes,jokes in hindi comedy,hindi comedy jokes,very very very funny jokes in hindi,husband wife jokes in hindi,pati patni jokes in hindi,whatsapp jokes,majedar jokes, जोक्स चुटकुले,मजेदार चुटकुले

very funny jokes in hindi

5.शादीशुदा औरत का हाथ पकड़कर पप्पू बोला…

पप्पू-आपकी शक्ल मेरी बीवी से मिलती है।

शादीशुदा औरत ने जोरदार थप्पड़ पप्पू के मुंह पर दे मारा।

पप्पू- कमाल है, आदत भी वही है !!

6.नर्स की आंखों में आंखे डालकर रोमांटिक अंदाज में पप्पू बोला…

पप्पू-आई लव यू, तमुने मेरा दिल चुरा लिया है।

नर्स शर्माकर बोली-चल झूठे दिल को तो हाथ भी नहीं लगाया है, हमने तो केवल किडनी चुराई है।

7.गांव की एक खूबसूरत लड़की को होटल में उदास बैठा देख पप्पू बोला…

पप्पू लड़की के सामने रखी कोल्ड ड्रिंक पीकर बोला: ऐसे उदास क्यों बैठी हो यार?

लड़की बोली: आज का दिन बहुत बुरा है।

सुबह ब्यॉयफ्रेंड से झगड़ा हो गया।

रास्ते में कार खराब हो गई।

ऑफिस पहुंचा तो बॉस ने नौकरी से निकाल दिया।

अब सुसाइड के लिए कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाया था, वो भी तूने पी ली।

यह सुन बेहोश…लड़की तो गई,(very funny jokes in hindi)

very funny jokes in hindi,majedar chutkule jokes in hindi,santa banta jokes in hindi,whatsapp very funny jokes in hindi,best jokes in hindi,pati patni jokes,Husband wife jokes,jokes in hindi comedy,hindi comedy jokes,very very very funny jokes in hindi,husband wife jokes in hindi,pati patni jokes in hindi,whatsapp jokes,majedar jokes, जोक्स चुटकुले,मजेदार चुटकुले

very funny jokes in hindi

8.लड़की वाले बेटी के लिए लड़का देखने गए
लड़की वाले- कितना कमा लेते हो?
लड़का- इस महीने दो करोड़ कमाया
लड़की वाले- फिर क्या हुआ?
लड़का- बस, फिर मोबाइल में तीन पत्ती हेंग हो गया
और सारी कमाई चली गयी.

9.उसने मुझसे पूछा
चाहोगे मुझे कब तक,
मैंने भी मुस्कुराके कह दिया
मेरी बीवी..
को न पता चले तब तक.

10.टीचर : मैं दो वाक्य दूंगा उसमें आपको अंतर बताना है.
पहला वाक्य- उसने बर्तन धोए.
दूसरा वाक्य- उसे बर्तन धोने पड़े.
पप्पू : पहले वाक्य में कर्ता अविवाहित है.
और दूसरे वाक्य में कर्ता विवाहित है.(very funny jokes in hindi)

very funny jokes in hindi

11.लड़का- मैं आपकी बेटी से शादी करना चाहता हूं
लड़की का बाप- कितना कमा लेते हो
लड़का- १९००० हजार महीना
लड़की का बाप- १५००० मै अपनी बेटी को पाकेट मनी देता हूं
लड़का- वो मिलाके के ही बोल रहा हूं अंकल.

12.डॉक्टर – तुमने आने में देर कर दी।

पप्पू – क्या हुआ डॉक्टर साहब, कितना वक्त बचा है मेरे पास?

डॉक्टर – मर नहीं रहे हो, 6 बजे का अपॉइंटमेंट था 7 बजे आए हो।

majedar chutkule jokes in hindi

13.चिंटू – मिंटू जल्दी उठ, भूकंप आ रहा है,
सारा घर हिल रहा है।

मिंटू – ओए, चुपचाप जाके सो जा,
घर गिरेगा तो हमारा क्या जाएगा।
हम तो किरायेदार हैं।

14.रोहन और मोहन बात कर रहे थे…

रोहन – मेरा बॉस सबको परेशान करता था.
तो कल शाम को मैंने उसके खाली टिफिन में
चुपके से एक चॉकलेट रख दी और एक पर्ची
डाल दी।

पर्ची में लिखा था – ‘जानू दोनों तुम ही खाना,
उस पागल को मत देना।’ आज बॉस लंगड़ाते
हुए ऑफिस आया था, चेहरा इतना सूजा हुआ
था कि एक आंख भी नहीं खोल पा रहा था।(very funny jokes in hindi)

very funny jokes in hindi,majedar chutkule jokes in hindi,santa banta jokes in hindi,whatsapp very funny jokes in hindi,best jokes in hindi,pati patni jokes,Husband wife jokes,jokes in hindi comedy,hindi comedy jokes,very very very funny jokes in hindi,husband wife jokes in hindi,pati patni jokes in hindi,whatsapp jokes,majedar jokes, जोक्स चुटकुले,मजेदार चुटकुले

majedar chutkule jokes in hindi

15.एक बुढ़िया अम्मा को एक भिखारी मंदिर के बाहर मिला…

भिखारी – भगवान के नाम पर कुछ दे दो मां जी,
चार दिन से कुछ नहीं खाया।

बुढ़िया 500 का नोट निकालते हुए बोली – 400 खुले हैं?

भिखारी – हां हैं मां जी

बुढ़िया – तो उससे कुछ लेकर खा लेना!

santa banta jokes in hindi

16.सान्ता (अपनी मम्मी से) – माँ खुशखबरी है,
हम दो से तीन हो गये हैं…🤪माँ – बधाई हो बेटा, क्या हुआ है
#बेटा 👶 या 👧 #बेटी ?🤷‍♀️सान्ता – ना #बेटा, और ना #बेटी,
मैने दुसरी शादी कर ली है ।😜😂😂(very funny jokes in hindi)

17.सांता ने तेज गाड़ी चलाकर 25 लोगों को उड़ा दिया।🚖🔥
जज – तुमने 25 लोगों को उड़ा दिया,
तुम्हें अपनी सफाई में क्या कहना है ?
संता – मैं गाड़ी तेज चला रहा था,
पर मैंने जब ब्रेक मारी तो पता चला कि
ब्रेक फेल है.
फिर मैंने सामने देखा तो 2 आदमी जा रहे थे, और
दूसरी ओर 1 बारात जा रही थी…
तो आप ही बताओं मैं गाड़ी किधर मोड़ता ?🤷🏻‍♂️
जज – सिम्पल सी बात है,
जिस तरफ 2 आदमी थे,
नुकसान कम होता…
संता – बिलकुल सही… मैंने भी यही सोचा…
पर वो 2 आदमी मेरी गाड़ी देखकर
बारात में घूस गये..
😝😜😂🤣🤣🤣(very funny jokes in hindi)

majedar chutkule jokes in hindi

18.संता – अगर तुम्हें गर्मी लगती है तो क्या करते हो?

बंता – मैं कूलर के पास जाकर बैठ जाता हूं।

संता- अगर फिर भी गर्मी लगती है तो क्या करते हो?

बंता – तो फिर मैं कूलर चालू कर लेता हूं!

very funny jokes in hindi,majedar chutkule jokes in hindi,santa banta jokes in hindi,whatsapp very funny jokes in hindi,best jokes in hindi,pati patni jokes,Husband wife jokes,jokes in hindi comedy,hindi comedy jokes,very very very funny jokes in hindi,husband wife jokes in hindi,pati patni jokes in hindi,whatsapp jokes,majedar jokes, जोक्स चुटकुले,मजेदार चुटकुले

majedar chutkule jokes in hindi

19.दो सहेलियां कई दिनों बाद मिलीं

पहली- क्यों तेरे पति के तो सामने के दांत ही नहीं हैं

दूसरी- क्या बताऊं बहन..

2020 में शादी तय हुई तब कोविड था इसलिए ये मास्क लगाकर देखने आए थे।

पहली- फिर शादी के समय नहीं देखा ?

दूसरी- तब (2020 ) कोरोना था, और शादी के लिए केवल दो घंटे की अनुमति मिली थी।

अब तू ही बता इतने कम समय में मैं मेकअप करती या इनके दांत देखती?(very funny jokes in hindi)

majedar chutkule jokes in hindi

20.लॉकडाउन में नींद और सपने

लॉकडाउन में नींद का समय इतना बढ़ गया है कि……

कुछ दिनों से सपने रिपीट हो रहे है।

और कल तो हद हो गई, जब दो सपनों के बीच विज्ञापन आने लगे

santa banta jokes in hindi

21.मल्लू नशे की हालत में फोटो खिंचवाने गया…फोटोग्राफर: सर, आप किसके लिए फोटो खिंचवाना चाहते हैं…?मल्लू: ड्राइविंग लाइसेंस के लिए…फोटोग्राफर: इस नशे की हालत में..?मल्लू: हां, ताकि जब भी पुलिस मेरी गाड़ी रुकवाए उसे लगे मेरी शक्ल ही ऐसी है…!!!

majedar chutkule jokes in hindi

22.टीचर- पीटू बताओ…अकबर का शासन कब से कब तक रहा…?पीटू- सर…पेज नंबर 15 से लेकर पेज नंबर 22 तक…!!!

23.एक आदमी ने हाथ पर बैठी मक्खी को फूंक मारकर उड़ाने की बहुत कोशिश की,पर वह उड़ी ही नहीं…वह घबरा गया, मन में ख्याल आने लगे, इम्यूनिटी इतनी कम हो गई,कोरोना तो नहीं हो गया?बगल में बैठे भाई साहब बोले,”अरे, पहले मास्क तो हटा‌ ले…!!!”

santa banta jokes in hindi

24.पप्पू का पांव केले के छिलके पर पड़ा और वो फिसल कर गिर गया…!

पप्पू उठा और फिर आगे चला, तो दूसरे छिलके में पांव पड़ा और फिर फिसल कर गिर गया…!

पप्पू फिर उठा और थोड़ा आगे और चला, तो उसे तीसरा छिलका दिख गया…!

पप्पू रोते- रोते बोला – धत तेरे की, अब फिर से फिसलना पड़ेगा…!(very funny jokes in hindi)

very funny jokes in hindi,majedar chutkule jokes in hindi,santa banta jokes in hindi,whatsapp very funny jokes in hindi,best jokes in hindi,pati patni jokes,Husband wife jokes,jokes in hindi comedy,hindi comedy jokes,very very very funny jokes in hindi,husband wife jokes in hindi,pati patni jokes in hindi,whatsapp jokes,majedar jokes, जोक्स चुटकुले,मजेदार चुटकुले

Husband wife jokes in hindi

25.शाम को बाजार में भीड़ थी

इसी भीड़ में पति-पत्नी एक दूसरे से लड़ने में व्यस्त थे और लगभग 100 लोग उनके इस तमाशे का मजा ले रहे थे, कुछ इसका वीडियो बनाने में लगे थे……

बात कुछ यूं थी कि पत्नी जिद कर रही थी अपने पति से कि आज आप कार खरीद ही लीजिए…..

मैं थक गई हूं आपकी मोटर साइकिल पर बैठ बैठ कर……

पति ने कहा- ओए पागल औरत तमाशा ना बना मेरा दुनिया के सामने, मोटर साइकिल की चाभी मुझे दे….

पत्नी- नहीं, तुम्हारे पास इतना पैसा है, आज कार लोगे तो ही घर जाऊंगी….

पति- अच्छा तो ले लूंगा, अब चाभी दो….

पत्नी- नहीं दूंगी

पति- अच्छा, मत दो, मैं ताला ही तोड़ देता हूं

पत्नी ने कहा- तोड़ दो लेकिन ना चाभी मिलेगी ना मैं साथ जाऊंगी

पति बोला- अच्छा तो मैं फिर चलता हूं..(very funny jokes in hindi)

santa banta jokes in hindi

26.संता- क्या हुआ क्यों उदास बैठे हो?

बंता- कल एक न्यूज चैनल की एंकर ने कहा था। आइए हम आपको गोवा लेकर चलते हैं।

तभी से तैयार बैठा हूं, कोई आया ही नहीं।

27.पति: भाग्यवान जरा एक कप चाय तो बनानापत्नी: खुद ही बना कर पी लो, मैं कुछ बिजी हूं आज वरना…पति: वरना क्या…???पत्नी: वरना घर में भी वही होगा जो टीवी में चल रहा है…पति: गुस्से में बोला, टीवी में क्या चल रहा है…पत्नी: महाभारत…तब से घर में शांति है…!!!(very funny jokes in hindi)

santa banta jokes in hindi

28.पत्नी: हॅलो! कहाँ हो?
पति: याद है, पिछली दीपावली पर हम एक
ज्वेलरी की दुकान में गये थे… जहाँ तुम्हें एक हार
पसंद भी आ गया था।
पत्नी: हाँ! याद आया…
पति: और उस समय मेरे पास पैसे नहीं थे।
पत्नी (खुशी से): हाँ! हाँ! याद है।
पति: और फिर मैंने कहा था कि ये हार एक दिन
मैं तुम्हें लेके दूँगा।
पत्नी (और ज़्यादा खुशी से): हाँ हाँ हाँ.. बहुत
अच्छी तरह से याद है।
पति: तो बस उसी की बगल वाली दुकान में
बाल कटवा रहा हूँ…थोड़ा लेट आऊँगा!!
😝😝😜🤣🤣🤣(very funny jokes in hindi)

29.पत्नी : जरा किचन से आलू लेते
आना।
पति : यहां तो कहीं आलू दिख
नहीं रहे हैं।
पत्नी: तुम तो हो ही अंधे,
कामचोर हो। एक काम ढंग से
नहीं कर सकते,
मुझे पता था कि तुम्हें नहीं
मिलेंगे, इसलिए में पहले ही ले
आई थी!
अब आदमी की कोई गलती हो
तो बताओ…😶

Husband wife jokes in hindi

30.Husband और Wife में बातचीत बंद थी
सुबह Husband को जल्दी जाना था.. उसने
रात को पेपर पर लिखा
“मुझे सुबह 5 बजे उठा देना.. अर्जेंट काम
है..!!!”
और पेपर वाइफ के तकिये के पास रख
दिया…
सुबह 8 बजे जब उठा तो देखा उसके ऊपर
बहुत सारे पेपर पड़े थे और सब पर लिखा
था,
“उठ जाओ 5 बज गए”,
“Please उठ जाओ, वरना लेट हो
जाओगे”
मोरल- पत्नी से पंगा नही लेना चाहिए…
🤣🤣🤣🤣🤣(very funny jokes in hindi)

Husband wife jokes in hindi

31.बंता wife को
English सिखा रहा था।
दोपहर में Wife बोली,😜😜 “Dinner
लो जी”.😜😜
बंता – जाहिल औरत ये Dinner
नही Lunch है..”
Wife – जाहिल तू, तेरा सारा
ख़ानदान करमफूटे…ये रात का
बचा हुआ खाना है… दिमाग मत
दौड़ा, रोटी चरले।
😝😝🤣🤣🤣

32.पप्पू- तुम्हारी मां मानती क्यों नहीं? जले पर हरदन नमक छिड़कने वाली आदत गई नहीं अब तक उनकी।

रिंकी- अब क्या हो गया?

पप्पू- आज फिर से पूछ रहे थे कि मेरी बेटी से शादी करके खुश तो हो न?

33.राजू- मैंने एक चीज बनाई है जिससे तू दीवार के आर पार देख सकते हैं।

छोटू- वाह, ऐसी क्या चीज बनाई है?

राजू- छेद।

छोटू- आज तक हंसने में लगा है….(very funny jokes in hindi)

Husband wife jokes in hindi

34.पत्नी – हाय राम आपके सर से खून क्यों निकल रहा है ?
पति – अरे मेरे दोस्त ने ईंट मार दी
पत्नी – आप भी मार देते ,आपके हाथ में कुछ नहीं था क्या ?
पति -हम्म… मेरे हाथ में उसकी बीवी का हाथ था..
😜👊👊👊अब चेहरे से भी खून निकल रहा है😜

35.पत्नी पति से: अजी सुनते हो,
पड़ोस की पिंकी को maths में 100 में से 99 marks मिलें हैं..
पति: अच्छा, तो 1 mark कहाँ गया?
पत्नी: अपना बेटा ले के आया है
😂😂😂😂😂

Husband wife jokes in hindi

36.पति अपनी पत्नी से :- मेरी शर्ट को उल्टी करके प्रेस करना.
पत्नी :- ठीक है
कुछ देर बाद
पति :- मेरी शर्ट को प्रेस कर दिया क्या
पत्नी :- नहीं अभी नहीं
पति :- क्यों.?
पत्नी :- अभी मुझे उल्टी ही नही आ रही तो उल्टी करके कैसे प्रेस करूँ.
पति बेहोश.

37.एक सरकारी दफ्तर के
बोर्ड पार लिखा था,
कृपया शोर ना करे..
किसी ने उसके नीचे
लिख दिया,
“वरना हम जाग जायेंगे..”

Husband wife jokes in hindi

38.पति : अल्लाह ने तुम्हें 2 आँखे दी हैं,
चावल से पत्थर नही निकाल सकती?
पत्नी : अल्लाह ने तुम्हे 32 दांत दिए है,
2-4 पत्थर नही चबा सकते?

39.पत्नी: डॉक्टर साहब..
मेरे पती को रात मे बडबडाने की आदत है,
कोई उपाय बताये?
डॉक्टर: आप उन्हें दिन मे
बोलने का मौका दिया करे..

Husband wife jokes in hindi

40.पापा बेटी से:-
बेटी पहले तो तुम मुझे पापा कहती थी,
लेकिन अब तुम मुझे डैड कहती हो, क्यों?
बेटी:- ओह डैड, पापा कहने से लिपस्टिक खराब होती है.

41.संता बार मे रो रहा था.
बंता: क्यों रो रहे हो?
संता: और क्या करू?
जिस लडकी को भुलाना चाहता हूँ,
उसका नाम ही याद नही आता.(very funny jokes in hindi)

Husband wife jokes in hindi

Also Read : sant gadge maharaj jayanti status

42.पत्नी ने गुस्से में पति से कहा:
मैं तंग आ गई हूँ रोज की किच-किच से..
मुझे तलाक चाहीये!
पति: ये लो चॉकलेट खाओ..
पत्नी (रोमांटिक होते हुए):
मना रहें हो मुझे..
पति: नहीं रे पगली, माँ कहती है,
अच्छा काम करने से पहले,
मीठा खाना चाहिए.

43.इंग्लिश ग्रामर की टीचर- आज हम नाउन पढ़ेंगे
टीचर- लड़की सबसे हंस के बात करती है,
इसमें लड़की क्या है?
पप्पू- मैडम जी वो लड़की बिगड़ी हुई है,
किसी लड़के के चक्कर में पड़ी है.

44.पति बाल कटवाकर घर आया.
पति: देखो, मैं तुमसे दस साल छोटा लगता हूं कि नहीं?
पत्नी: मुंडन करवा लेते तो लगता जैसे अभी पैदा हुए हो.

45.पप्पू: पापा बुलेट दिला दो,
बाप: पड़ोसन की लड़की को
देख बस से जाती है..
पप्पू: यही तो देखा नहीं जाता !

46.मेरे एक पड़ोशी है, जिनका नाम है ‘भगवान’
और उनकी लड़की का नाम है भक्ति,
मम्मी बोलती है कि,
‘बेटा भगवान की भक्ति में मन लगाया कर’
अब मम्मी को कैसे समझाऊ की
भक्ति में तो मन लगाता हुँ, पर
भगवान नहीं मान रहे.(very funny jokes in hindi)

very funny jokes in hindi for whatsapp

47.बालक अपने पड़ोस में जाता है
और दरवाजे की घंटी बजाता है,
महिला दरवाजा खोलती है।
.
महिला- बेटा क्या हुआ ?
बालक – आंटी मम्मी ने एक कटोरी चीनी मंगाई है।
महिला (मुस्कुरा कर उसका सिर सहलाते हुए कहती है) –
“अच्छा और क्या कहा है तेरी मम्मी ने ?
.
बालक – “कहा है कि…
अगर वो डायन न दे तो
सामने वाली चुड़ैल से ले आना…
? ? ?

very funny jokes in hindi for whatsapp

48.भिखारी – “साहब 20 रु. दो ना, कॉफी पीनी है..
आदमी – “लेकिन कॉफी तो 10 रु. की आती है !”
भिकारी – “मेरी गर्लफ्रेंड भी साथ मे है ना…”
आदमी – “अरे…!
भिखारी होकर तूने गर्लफ्रेंड बना रखी है…”
.
.
.
.
भिखारी – “नहीं जी, गर्लफ्रेंड ने मुझे भिखारी बना दिया है”
? ? ?

49.मोनू- मैं बचपन में इतना सुंदर था कि मैम कहती थीं…गोलू- क्‍या कहती थीं…मोनू- यही क‍ि वहां से उठो…और मेरे सामने आकर बैठो…!!!(very funny jokes in hindi)

very funny jokes in hindi for whatsapp

50.हरियाणवी लड़की: पासपोर्ट साइज फोटो खींच दे.
और उसमें मेरी नई चप्पल भी आनी चाहिए
फोटोग्राफर भी हरियाणवी था.
बोल्या टट्टी वाली स्टाइल में बैठ जा.

very funny jokes in hindi for whatsapp

51.अपने ससुर जी की दुलारी हूँ मैं,
अपने Hubby की भी प्यारी हूँ मैं,
फिलहाल तो ये सब सपना है,
क्यों की अभी तक कुवारी हूँ मैं !(very funny jokes in hindi)

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter