‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आरोही ने कर दिया बड़ा अपशकुन…? अब कैसे होगी तिलक की रस्म!

मुंबई । ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी शो में अक्षरा और अभि की शादी में आरोही का हाईबोल्टेज ड्रामा होने वाला है। वह ऐसा अपशुकन करेगी कि सभी चौंक जाएगा। उसकी इस हरकत पर परिवार के लोग भी नाराजगी दिखाएंगे लेकिन वह यह कहकर बच जाएगी कि यह सब एक एक्सीडेंट था।

अभि और अक्षरा की तिलक सेरेमनी को बिगाड़ने के लिए आरोही प्लान बनाएगी। वह परिवार को तोड़ने के लिए एक बार फिर कोशिश करेगी। इस बार वह हर्ष को मोहरा बनाना चाहती है। इधर हर्ष तिलक की रस्म में अभि के हार जाने से नाराज हो जाता है।

वह अभि को किसी भी कीमत पर जीतने के लिए उकसाएगा। वहीं मनीष की यह बात कि गोयनका जीत गए और बिड़ला हार गए सुनकर हर्ष की भौंए तन जाएंगी।

आरोही ने किया अपशकुन

आरोही, अभि और अक्षु को खुश देखकर जलती है। वह सोचती है कि तुम्हारा खेल पूरा हो गया है, अब मुझे कुछ खेल खेलने दो। आरोही वहां रखे बक्सों को देखती है। वह नाचती है और तिलक की थाली नीचे गिरा देती है। हर कोई देखता है। जिस पर आरोही कहती है कि सॉरी, यह सिर्फ एक एक्सीडेंट था।

डांस करते हुए थाली नीचे गिर गई। महिमा पूछती है कि यह कैसे हो गया। मंजरी कहेगी कि यह अच्छा नहीं हुआ। नील, आरोही पर तंज कसता है कि सब नाच रहे थे, आप थाली तक कैसे पहुंच गई। आरोही कहती हैइसका मतलब मैंने जानबूझकर ऐसा किया है।

नील उससे कहेगी कि यह तो तुम खुद जानती हो। महिमा कहती है हमें यह जानना होगा कि प्लेट कैसे गिर गई। हर्ष कहता है कि यह तो अपशकुन हो गया। आरोही ड्रामा फैलाने की कोशिश करती है तभी अक्षु यह कहते हुए इस मामले को खत्म कर देगी कि हम प्लेट उठा लेते हैं। सब सही हो जाएगा।

बदला लेने के लिए आरोही ने बनाया प्लान

आरोही इतने पर भी नहीं मानेगी। वह अपनी टूट चुकी शादी का बदला अभि और अक्षरा से लेने के लिए नया प्लान बनाएगी। वह सोचेगी कि यही सही मौका है अभि और गोयनका परिवार के बीच दरार डालने का।

इसके लिए वह हर्ष को फिर से मोहरा बनाने के बारे में सोचेगी। हर्ष वैसे ही गोयनका परिवार से मन में नाराज है। आरोही परिवार के रिश्तों को तोड़ने के लिए चाल चलेगी।

अभि को किस कर लेगी अक्षरा

शो में तिलक रस्म के दौरान अक्षु और अभि के रोमांस का तड़का भी देखने को मिलेगा। तिलक की रस्म में सभी नाच रहे होंगे। इसके बाद फोटो क्लिक की जाएंगी। इसी बीच लाइट चली जाएगी।

इसे भी पढ़ें :अरे ये क्या हुआ….? अभि और अक्षरा एक दूसरे पर तान लेंगे बंदूक!

ऐसे में अक्षु पास खड़े अभि को किस कर लेगी। वह उससे कहेगी कि आपको फीस मिल गई ना। अभि तस्वीरें क्लिक करना बंद करने के लिए कहता है। मनीष, हर्ष को सिर्फ अभि की तस्वीर क्लिक करते देखता है।

आरोही, अभि और अक्षु के बीच में जाती है। वह कहती है कि जब तक दुल्हन के देवर या दूल्हे की साली बीच में नहीं आती तब तक तस्वीर अच्छी नहीं आती। उसके साथ वंश और नील भी शामिल हो जाते हैं।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter