आवास की सुविधा मिल जाने पर बेटियों को शिक्षा में होगी आसानी, गृहमंत्री ने 3 करोड़ 86 लाख के कन्या छात्रावास का किया लोकार्पण

Datia News : दतिया। छात्रावास भवन की सौगात मिलने से बेटियों को शिक्षा के दौरान आने वाली आवास की समस्या का निराकरण होगा। अब वह बेहतर तरीके से अपनी शिक्षा ग्रहण कर सकेंगी। यह बात गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को दतिया में 3 करोड़ 86 लाख की लागत से निर्मित 100 सीटर कन्या छात्रा भवन का लोकार्पण करते हुए कही। उन्होंने कहाकि कोई भी कार्य हम सेवा एवं विनम्रता का भाव लेकर करते हैं तो हमें सफलता अवश्य प्राप्त होगी।

गृहमंत्री ने कहाकि कोरोना काल में हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लोगों के बीच जकर सेवा का कार्य किया जो किसी दल द्वारा नहीं किया गया। उन्होंने हाल में संपन्न हुए चुनावों को लेकर भी विपक्षी दलों को निशाना साधा।

उल्लेखनीय है कि लोक शिक्षण विभाग के तहत शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय दतिया में 3 करोड़ 86 लाख की लागत से नवनिर्मित कन्या छात्रावास भवन का निर्माण कार्य 1 जनवरी 2021 में शुरू किया हुआ था।

Banner Ad

नवनिर्मित छात्रावास भवन में भूतल डोरमेट्री कक्ष 9, किचन मय पेंट्री, सरवेंट रूम, स्टोर रूम, कार्यालय, वार्डन रूम, मेडीकल चैकअप रूम, बड़ा डाइनिंग रूम, मनोरंजन कक्ष, बैंडमिंटन कोर्टयार्ड, कामन टायलेट व बाथरूम, प्रथम तल पर डोरमेट्री कक्ष 16, मनोरंजन कक्ष, लाइब्रेरी, कामन टायलेट्स व बाथरूम का निर्माण। इसके अलावा सीसी पहुंच मार्ग, पेवर ब्लाक, बाऊण्ड्री वाल, ग्राउंड समतलीकरण एवं अन्य आवश्यक कार्य किए गए हैं।

कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया, पूर्व विधायक प्रदीप अग्रवाल, पूर्व विधायक डा.आशाराम अहिरवार, पूर्व जिलाध्यक्ष विक्रम बाबा बुंदेला, राधाकांत अग्रवाल, याेगेश सक्सैना, प्रशांत ढेंगुला, गिन्नीराजा परमार, कृष्णा कुशवाहा, अतुल भूरे

चौधरी, गोविंद ज्ञाननी, डॉ. सलीम कुरैशी, रघुवीर कुशवाहा, कालीचरण कुशवाहा, नीतू विश्वकर्मा, मानसिंह कुशवाहा, पंकज गुप्ता, कुशवाहा, वीरसिंह कमरिया, आकाश भार्गव, मुकेश यादव, जीतू कमरिया, धीरू दांगी, किरण गुप्ता, रश्मि कटारे, परशुराम अहिरवार, क्रांति राय, दिलीप वाल्मीक, पवन अहिरवार, मंजू शर्मा, प्रवीण पाठक, प्रताप कुशवाहा, भगवान सिंह कुशवाहा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मयंक ढेंगुला ने किया।

गृहमंत्री ने बांटी सहायता राशि

गृहमंत्री डा.मिश्रा ने दतिया प्रवास के दौरान शनिवार को राजघाट कालौनी निवास पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) के तहत पीड़ित 42 व्यक्तियों को 19 लाख 75 हजार रुपये की राहत राशि प्रदान की।

इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। इस दौरान गृहमंत्री ने लोगों से वन टू वन चर्चा कर उनकी समस्याएं भी सुनी।

साथ ही संबंधितों को निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने दतिया निवास पर पदाधिकारियों से भी वन-टू-वन चर्चा कर उनकी समस्याओं को सुना।

सुपर क्लीन संडे में होंगे शामिल

गृहमंत्री डा.मिश्रा रविवार को सुपर क्लीन संडे कार्यक्रम सहित विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। इसके बाद सुबह 10 बजे दतिया पहंुचकर राजगढ़ चौराहा पर आयोजित सुपर क्लीन दतिया के कार्यक्रम में भाग लेंगे।

11 बजे दतिया स्टेडियम में आयेाजित क्रिकेट टूर्नामेंट कार्यक्रम मंे भाग लेंगे। अपरांह 3 बजे दतिया से बसई के लिए प्रस्थान कर सायं 4 बजे बसई पहुंचेंगे और वहां आयोजित बालीवाल टूर्नामेंट कार्यक्रम में भाग लेंगे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter