कोरबा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक से जा भिड़ी तेज रफ्तार कार, तीन की मौत

कोरबा (छत्तीसगढ़) : जिले के बांगो थाना क्षेत्र में एक ट्रक और कार कीटक्कर में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई है। कोरबा जिले के पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि बांगो थाना क्षेत्र के लमना गांव के पास ट्रक और कार के बीच हुई टक्कर में कार सवार रमेश कुमार सिंह (59), पंकज झा (45) और बुद्धिनाथ झा (35) की मौत हो गई है।

ये लोग सूरजपुर जिले के रहने वाले थे। इनमें से पंकज झा और बुद्धिनाथ मूलतः बिहार के रहने वाले थे और रायपुर में रहकर ठेकेदारी और अन्य कार्य करते थे। पुलिस ने बताया कि प्रधान शिक्षक रमेश कुमार सिंह, ठेकेदार पंकज झा और बुद्धिनाथ झा कार से रायपुर से अंबिकापुर जा रहे थे उसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना में कार सवार रमेश और पंकज की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बुद्धिनाथ गंभीर रूप से घायल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस बुद्धिनाथ को अस्पताल ले कर गयी जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध मे मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter