Datia News : दतिया। लगातार पांचवें रविवार को एक बार फिर सुपर क्लीन संडे अभियान चलाया गया। ठीक 10 बजे सायरन की आवाज के साथ ही पूरा शहर सफाई में जुट गया। इस बार अभियान के दौरान स्वच्छता सत्याग्रह भी चलाया गया। जिसमें आम जन के प्रति भाव जगाने के लिए संकल्प पत्र भी भरवाए गए।
जिसमें शहरवासियों ने अपने शहर को साफ स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। अभियान के दौरान नगर के तीन दर्जन स्थानों पर समाजसेवी संस्थाओं, अधिकारी-कर्मचारियों सहित आमजन ने साफ सफाई कर कचरा उठाया।
स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत जिले में संचालित सुपर क्लीन संडे अभियान का रविवार को राजगढ़ चौराहा पर सायरन का बटन दबाकर गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने दतियावासियों से अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया।
उन्होंने कहाकि सभी के सहयोग से ही दतिया को स्वच्छता के क्षेत्र में टाप टेन शहरों की श्रेणी में लाना हमारा लक्ष्य है। पांचवें सुपर क्लीन संडे अभियान का शुभारंभ करते हुए गृहमंत्री ने कहाकि दतियावासियों की स्वच्छता के क्षेत्र में सोच बदली है।
इस अभियान में सभी वर्गो के लोग स्व-प्रेरणा से शामिल होकर साफ-सफाई का कार्य कर रहे जो एक जन आंदोलन बन गया है। गृहमंत्री ने जैसे ही सायरन का बटन दबाया वैसे ही कार्यक्रम स्थल तालियों से गूंज उठा। इस दौरान गृहमंत्री ने डस्टिबन का भी वितरण किया।
होली के बाद शहर में घूमेगा सर्वेक्षण दल
कलेक्टर संजय कुमार ने कार्यक्रम के आरंभ में सुपर क्लीन संडे अभियान की अवधारणा से अवगत कराते हुए कहाकि स्वच्छता के क्षेत्र में सुपर क्लीन संडे अभियान शुरू किया गया है, जो निरंतर जारी रहेगा।
इसके साथ ही स्वच्छता सत्याग्रह भी शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि होली पर्व के बाद सफाई कार्य का मूल्यांकन करने के लिए सर्वेक्षण दल आएगा। जो शहर में घूमकर सर्वे करेगा।
शहर के 37 स्थानों पर एक साथ चला अभियान
पांचवे सुपर क्लीन संडे व स्वच्छता सत्याग्रह के लिए दतिया नगर में 37 स्थानों पर अधिकारी, कर्मचारियों के साथ स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों की टीमें गठित की गई है।
जिन्हाेंने लोगों से स्वच्छता सत्यागह के संबंध में चर्चा कर नागरिकों से अपने क्षेत्र वार्ड, मोहल्लों को स्वच्छ रखने के लिए स्वच्छता सत्याग्रह का संकल्प पत्र भी भरवाया। साथ ही स्वच्छता संकल्प बैनर पर हस्ताक्षर भी कराए गए।