Datia News : दतिया। इंदरगढ़ में एक नाबालिग किशोरी ने मोहल्ले के कुछ लड़कों द्वारा उसका वीडियो वायरल करने की धमकी के कारण परेशान होकर फांसी लगा ली। घटना बुधवार देर शाम की है। घटना के अगले दिन गुरुवार सुबह आक्रोशित स्वजन व मोहल्लावासियों ने इस मामले में थाने पहुंचकर हंगामा कर दिया।
यह लोग पुलिस से आरोपितांे के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे थे। नाराज स्वजन अपनी मांग पर अड़े रहे और करीब 2 घंटे तक उन्होंने मृत नाबालिग का पीएम नहीं होने दिया।
टीआई परमानंद शर्मा ने उक्त लाेगों को समझाइश दी कि मामले की छानबीन के बाद दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार मामला दर्ज कर लिया जाएगा। जिसके बाद स्वजन मानें और मृतक नाबालिग का पीएम हो सका।
इंदरगढ़ के वार्ड क्रमांक 10 मणिपुरा में बुधवार देर रात 16 वर्षीय किशोरी मुस्कान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना के समय घर पर उसके दो छोटे भाई बहन थे। जबकि उसका पिता मलखान कुशवाह अपनी दूसरी बेटी के साथ पशुओं के लिए चारा काटने गया था।
मृतका की मां भी गोंदन में चने काटने खेत पर गई थी। इसी दौरान मुस्कान ने फांसी लगाकर जान दे दी। घर लौटकर आए स्वजन ने जब गेट की चौखट पर मुस्कान का झूलता शव देखा तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार कर शव पीएम के लिए भिजवाया।
सुबह थाने पर किया हंगामा
गुरुवार सुबह मृतका के स्वजन और मोहल्ले के लोग थाने पहुंच गए। जहां उन्होंने हंगामा करते हुए आरोपितों के विरुद्ध मामला दर्ज करने की मांग की। इस दौरान नाराज स्वजन ने नाबालिग का पीएम कराने से मना कर दिया। उनका कहना था कि पहले उनकी लड़की को परेशान करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।
हंगामा बढ़ता देख टीआई परमानंद शर्मा ने उक्त लोगों को समझाइश दी। टीआई द्वारा छानबीन के बाद प्रकरण दर्ज कर लिए जाने के आश्वासन के बाद स्वजन मानें और करीब 2 घंटे बाद पीएम हो सका।
पूर्व में भी हुआ था विवाद
इस संबंध में मृतका के पिता मलखान कुशवाह ने पुलिस को एक शिकायती आवेदन भी सौंपा है। जिसमें उल्लेख है कि उसके मोहल्ले के युवक भूपेंद्र कुशवाह, उसका मामा रतिराम कुशवाह, रोहित शर्मा उसकी बेटी मुस्कान को परेशान करते थे। उक्त लोग वीडियो वायरल करने व जान से मारने की धमकी भी देते थे।
जिससे परेशान होकर मुस्कान ने फांसी लगा ली। इससे पूर्व इन लोगों ने मुस्कान की बड़ी बहन सुहानी को भी परेशान किया था। जिसे लेकर विवाद भी हुआ था। लेकिन उस समय राजीनामे के बाद मामला शांत हो गया था। गत 6 मार्च को भी उक्त लोगों ने मलखान की बड़ी बेटी को बाजार में परेशान किया था।
इस बात की शिकायत भूपेंद्र के पिता धोवन कुशवाह एवं नारायण कुशवाह से भी की गई। लेकिन उन्होंने धमकी देकर भगा दिया। पुलिस में मामले की शिकायत करने पर उस समय भी दोनों पक्षों के बीच राजनीमा के बाद बात रफा दफा हो गई थी।
इस संबंध में मृतका के पिता मलखान का कहना है कि दो-तीन दिन से आरोपित छोटी लड़की मुस्कान को वीडियो वायरल करने की फिर से धमकी देने लगे थे। यह बात मुस्कान ने उन्हें भी बताई थी। वीडियो वायरल की धमकी से तंग आकर मुस्कान ने खुदकुशी कर ली। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर मामला विवेचना में लिया है।