कोरोना वायरस से संक्रमित होने के एक दिन बाद इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट की भारत यात्रा स्थगित

यरुशलम : इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट की अगले सप्ताह होने वाली भारत यात्रा स्थगित कर दी गई है और इसके लिए नई तिथि तय की जाएगी। प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

बेनेट की जांच में रविवार शाम को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी और अभी वह घर पर पृथक-वास में रहकर काम कर रहे हैं। वह तीन से पांच अप्रैल के बीच भारत की यात्रा करने वाले थे। मीडिया सलाहकार ने कहा, “प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट की भारत यात्रा स्थगित कर दी गई है और इसके लिए नई तारीख तय की जाएगी।”

कोविड-19 की चपेट में आए बेनेट

Banner Ad

भारत दौरे से ठीक पहले इजरायल के प्रधानमंत्री बेनेट कोविड-19 की चपेट में आ गए। रविवार को ही उनका कोरोना टेस्ट पाजिटिव पाया गया। 50 वर्षीय बेनेट का तीन से पांच अप्रैल तक भारत दौरा निर्धारित था जो अब संक्रमित होने के कारण स्थगित किया गया है। पिछले हफ्ते नई दिल्ली में भारतीय विदेश मंत्रालय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आमंत्रण पर तीन से पांच अप्रैल तक बेनेट की भारत दौरे की घोषणा की थी। विपक्ष के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बेनेट के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter