सिवनी में हादसा : हिर्री नदी में डूबने से 3 बच्चों की मौत, सीएम ने ट्वीट कर जताया दुःख

सिवनी (मप्र) : मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में हिर्री नदी में तीन किशोरों की कथित तौर पर डूबने से मौत हो गई। बरघाट पुलिस थाने के प्रभारी प्रसन्न शर्मा ने मंगलवार को बताया है कि यह घटना सिवनी जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर बरघाट थाना अंतर्गत जेवनारा गांव के पास सोमवार शाम को हुई।

शर्मा ने बताया कि ये तीनों एक अन्य दोस्त के साथ पिकनिक मनाने जेवनारा के पास हिर्री नदी गए थे और शाम करीब चार बजे वह दोस्त कुछ खाने पीने का सामान लेने चला गया और ये तीनों नदी में नहाने लगे। उन्होंने बताया कि जब वह दोस्त लौटकर आया तो उसे तीनों नजर नहीं आए और तीनों के कपड़े नदी किनारे मिले, उसने इसकी जानकारी ग्रामीणों व उनके परिजन को मोबाइल पर दी।

उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर बरघाट पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से किशोरों की तलाश शुरू की गयी। इसके अलावा, सिवनी से होमगार्ड के प्रशिक्षित तैराक भी मौके पर पहुंचे और करीब तीन घंटे के बाद घटनास्थल से करीब 50 फुट दूर तीनों के शव मिले। शर्मा ने बताया कि शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं।मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

Banner Ad

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter