पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर हुई गोलीबारी, दोनों पक्षों के लोग भिड़े, गोली लगने से महिला व पुरुष गंभीर घायल

Datia News : दतिया। गोंदन थाना क्षेत्र के ग्राम तैंतना में पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस विवाद में गोलीबारी होने से दोनों पक्षों के एक महिला और एक पुरुष घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। पुलिस ने दोनों पक्षों की क्रास रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गोंदन थाना प्रभारी सोबरन सिंह तोमर ने बताया कि गांव तैंतना में शिवचरण यादव और विजय राम यादव के बीच पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के लोग लाठी डंडे और हथियार लेकर आमने सामने आ गए।

कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में लाठी डंडों के साथ फायरिंग की गई। जिसमें विजयराम की पत्नी गुड्डी यादव और दूसरे पक्ष के शिवचरण यादव को गोली लगी है।

जिन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

घर से बिना बताए बेटे को लेकर लापता हुई महिला : थरेट थाना क्षेत्र के ग्राम चीना से मां-बेटे के लापता हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। महिला के अपने 3 साल के बेटे के साथ लापता होने की रिपोर्ट महिला के पति ने पुलिस में दर्ज कराई।

पुलिस के मुताबिक महिला गत 10 अप्रैल को अपने घर से बिना बताए कहीं चली गई थी। कई जगह तलाश करने के बाद भी जब उसका कोई पता नहीं चला तो स्वजन ने गुमशुदगी दर्ज कराई है। महिला के पति ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी पत्नी 10 अप्रैल को घर से बिना बताए कहीं चली गई।

वह अपने साथ 3 साल के बेटे को ले गई। मां-बेटे को तलाशने के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चला। पति की शिकायत पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter