Datia News : दतिया। बुधवार को ग्राम सिमिरिया में खेत की नरवाई में भडकी आग को बुझाने पहुंची नगर परिषद् भांडेर की फायर ब्रिगेड आग बुझाने के दौरान खुद ही चपेट में आ गई। फायर बिग्रेड चालक गोपाल मिश्रा और उनके सहयोगियों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया।
इस मामले में चालक गोपाल मिश्रा ने बताया कि उन्हें बुधवार को दोपहर में उनाव थाने से कॉल पर सूचना दी गई थी कि कामद के पास स्थित सिमिरिया में नरवाई में आग लग गई है। सूचना के बाद फायर बिग्रेड सिमिरिया में नरवाई की आग बुझाने मौके पर पहुंची।
आग बुझाने के दौरान नरवाई से उठी चिंगारी ने फायरब्रिगेड के प्रेशर पाइप को ही चपेट में ले लिया। जिसके बाद पाइप ने ही आग पकड़ ली। इस कारण मौके पर ही गाड़ी जाम हो गई। गनीमत यह रही कि यह हादसा उस जगह हुआ जहां आग बुझाई जा चुकी थी। गाड़ी को किसी तरह सुरक्षित स्थान पर लाया गया।
इसके बाद उनाव थाने को जानकारी दी गई। इसके बाद गाड़ी को धीरे धीरे मुख्य सड़क पर लाकर किसी तरह भांडेर तक लाया गया। जहां प्रेशर पाइप बदला जा सका। बताया जाता है कि अगर प्रेशर पाइप जलने के बाद गाड़ी किसी आग वाले हिस्से में ही जाम होकर खड़ी रह जाती तो निश्चित ही बड़ा हादसा हो जाता।
बता दें कि नपं भांडेर के पास पहले दो फायरब्रिगेड हुआ करती थीं। लेकिन पुरानी फायरब्रिगेड की कंडम स्थिति होने के बाद अब मात्र एक यही फायरब्रिगेड चालू हालत में है।
जो भांडेर सहित क्षेत्र में होने वाले अग्निकांड पर काबू पाने के लिए पहुंचती है। वहीं आग के बारे में बताया जाता है कि नरवाई की यह आग बड़े हिस्से में लगी थी और इसके चलते कई खेतों में खड़े फसल के अवशेष बड़ी मात्रा में जल गए। आग कैसे लगी इसका कारण पता नहीं चल सका है।