Datia News : दतिया। तेज गति से आ रहे एक आपे ने पुलिस आरक्षक की बाइक में टक्कर मार दी। भिंडत इतनी तेज थी कि उनाव थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए ग्वालियर भेजा गया जहां आरक्षक ने दमतोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार सड़क हादसे में सोमवार शाम चार बजे के आसपास दुरसड़ा थाना क्षेत्र ग्राम इमलिया के पास उनाव थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक राजेंद्र यादव की मौत हो गई।

इस मामले में दुरसड़ा थाना प्रभारी विजय लोधी ने बताया कि भांडेर तरफ से मृतक प्रधान आरक्षक राजेंद्र यादव तथा एक आपे सवारी वाहन दतिया तरफ जा रहे थे। इमलिया के पास आपे ने मृतक की बाइक में टक्कर मार दी। जिससे उसे गंभीर चोटें आईं।

सूचना पर तत्काल डायल हंड्रेड से उपचार के लिए जिला अस्पताल तथा वहां से ग्वालियर भेजा गया। बताया जाता है कि ग्वालियर में आरक्षक की मौत हो गई है। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
वहीं उनाव थाना प्रभारी अमर सिंह गुर्जर ने बताया कि राजेंद्र यादव बसवाहा में किसी एक्सिडेंटल केस की विवेचना कर लौट रहे थे। जहां वे खुद हादसे का शिकार हो गए। जिसमें उनके सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई। उपचार के दौरान उन्होंने ग्वालियर में दम तोड़ दिया।