मुंबई : अनुपमा टीवी शो अभी छोटे पर्दे पर छाया हुआ है। दर्शकों को अब शो की कहानी बहुत पसंद आ रही है। काफी समय से दर्शकों को अनुपमा और अनुज की शादी का इंतजार था साथ ही अनुज और अनुपमा को एक साथ देखना चाहते थे और अब उनके ये बात पूरी होगी है। शो ‘अनुपमा’ में जल्द ही #मान की शादी होने वाली है। अनुज अनुपमा की शादी से ठीक पहले शो में जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है।
बा और वनराज अब भी अनुपमा की शादी को रोकने के लिए लाखों जतन कर रहे हैं। सीरियल ‘अनुपमा’ में अब तक आपने देखा, सगाई के बाद अनुज अनुपमा को डेट पर ले जाने का वादा करता है। ये बात जानकर वनराज चिढ़ जाता है। वहीं दूसरी तरफ मां कांटा अनुपमा को सलाह देती है।कांता उसे अनुज को प्राथमिकता देने के लिए कहती है और अनुज के परिवार के साथ ही रहने की सलाह देती हैं इसी बीच बा और वनराज मिलकर अनुपमा की डेट को खराब करने की कोशिश करने वाले हैं।
शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अनुज बाइक लेकर अनुपमा के घर पहुंच जाएगा। अनुज अनुपमा से डेट पर चलने के लिए कहेगा। फिर बा अनुपमा को खरीखोटी सुनाने लग जाएगी। बाद में वनराज भी अनुपमा को रोकने की कोशिश करेगा। अनुपमा वनराज को जमकर सुनाएगी।
अपनी माँ से जिद करेंगे पाखी, समर और तोषु
अनुज और अनुपमा को डेट पर जाते देखकर बच्चों के सोए अरमान जाग जाएंगे। पाखी, समर और तोषु जिद करने लगेंगे कि वो भी अपनी मां के साथ डेट पर जाएंगे। लेकिन अनुज दावा करेगा कि वो केवल अनुपमा को ही अपने साथ लेकर जाएगा। वहीं काव्या भी अनुपमा और अनुज के प्यार को देखकर खुश हो जाएगी। काव्या वनराज से शिकायत करेगी कि उसे अनुज जैसा पति क्यों नहीं मिला।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
अपनी अनु को इस खास जगह लेकर जायेगा अनुज !
अनुज अनुपमा को अपनी बाइक की सैर करवाएगा। अनुपमा अनुज से तेज बाइक चलाने के लिए कहेगी। अनुपमा कहेगी कि वो किसी फिल्म की हिरोइन की तरह बाइक राइड करना चाहती है। अनुज अपनी बाइक भगा देगा। अनुज अपने कॉलेज के बाहर बाइक रोकेगा। पुराने दिनों को याद करके अनुपमा काफी इमोशनल हो जाएगी।
View this post on Instagram
रोमांटिक डेट पर जाने के बाद अनुज और अनुपमा अपने पुराने दिनों को याद करने लग जाते हैं। यह दोनों रोमांटिक डेट पर अपने कॉलेज के दिनों को भी याद करते हैं। इन दोनों को रोमांटिक डेट पर जाता देख वनराज आग बबूला हो जाता है। वनराज अपनी पूरी कोशिश कर रहा है कि वह अनुपमा के कॉन्फिडेंस को चकनाचूर कर सके। लेकिन अनुज की अनुपमा अब “फ्लावर” नहीं “फायर” है वनराज और बा की हर गलत बात का जबरदस्त जवाब देती है।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |