दतिया ने मनाया अपना पहला गौरव दिवस : शहर भ्रमण के लिए निकली माँ पीताम्बरा,सीएम ने कहा – नरोत्तम ने रच दिया इतिहास ,मुस्लिम समाज ने भी की पुष्पवर्षा

दतिया : मां पीतांबरा की नगरी दतिया ने अपना पहला गौरव दिवस मनाया।जहा रथ पर सवार होकर शहर भ्रमण के लिए निकली पीताम्बरा माई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व डॉ नरोत्तम मिश्रा ने माई के श्री चरणों में नमन कर रथ को शहर भ्रमण के लिए रवाना किया। रथ यात्रा पीताम्बरा माई के मुख्य द्वार से प्रारंभ की गई। जो राजगढ़ चौराहा, तिगेलिया, गांधी रोड़, टाउन हॉल, बड़े बाजार , किला चौक, विहारी जी मार्ग होते स्टेडियम ग्राउंड पहुंचे। वहीं रात को भजन गायक लखवीर सिंह लख्खा के भजनों का शहरवासियो ने आनंद लिया।

इस आयोजन में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शाम 5 बजे करीब दतिया हवाई पट्टी पर उतरे। जहां गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा एवं प्रभारी मंत्री सुरेश धाकड़ ने उनकी अगवानी की। हवाई पट्टी से मुख्यमंत्री का काफिला सीधे पीतांबरा पीठ के नवीन द्वार से मंदिर पहुंचा।

जहां पहुंचकर मुख्यमंत्री ने मां पीतांबरा के दर्शन किए। पीली धोती कुर्ते में नंगे पैर मुख्यमंत्री चौहान रथयात्रा शुभारंभ मंच पर पहुंचे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को पीताम्बरा माई के प्राकट्य उत्सव एवं दतिया गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में शामिल होने दतिया पहुंचे थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने की। विशेष अतिथि के रूप में गृह, जेल एवं विधि विधायी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, लोक निर्माण विभाग के राज्य मंत्री एवं दतिया जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश धाकड़, क्षेत्रीय सांसद संध्या राय, विधायक रक्षा सिरौनिया एवं भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र बुधोलिया एवं पूर्व मंत्री माया सिंह सहित जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में दतिया के नागरिकगण उपस्थित थे।

मुस्लिम समाज ने भी की पुष्पवर्षा –
दतिया में बुधवार को हिंदू-मुस्लिम एकता और भाईचारे की िमशाल देखने को मिली। माई की रथयात्रा जब बिहारीजी रोड पर पहुंची तो मुस्लिम भाईयों ने छतों पर चढ़कर फूलों की वर्षा की। इसी तरह चौराहे के पास गुरुद्वारे से सिख समाज ने भी श्रद्धालुआें पर फूल बरसाए।पुष्प वर्षा के दौरान डॉ सलीम कुरैशी, ठेकेदार सद्दन किलेदार, मम्मू किलेदार, पार्षद तारिक किलेदार, राहत अली जैदी सहित सैंकड़ों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रह।

दतिया के विकास का रथ अब नहीं रुकेगा : सीएम चौहान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि दतिया में माँ पीताम्बरा की भव्य रथ-यात्रा की जो शुरूआत हुई है, यह अब लगातार जारी रहेगी। इसके साथ ही दतिया के विकास का रथ भी निरंतर गतिमान रहेगा।उन्होंने कहा कि पीताम्बरा माई की कृपा और स्वामी जी महाराज के आशीर्वाद से आज दतिया का जो स्वरूप निखरा है, उसमें गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का कठोर परिश्रम भी शामिल है। दतिया के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जायेगी।

हमने कहा गौरव दिवस मनायें, नरोत्तम ने इतिहास रच दिया
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने हर गाँव-शहर के विकास के लिये गौरव दिवस मनाने का फैसला किया। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने माँ पीताम्बरा के प्राकट्य उत्सव को गौरव दिवस के रूप में मनाने का अद्भुत निर्णय लेकर इतिहास रच दिया। गौरव दिवस पर आयोजित रथ-यात्रा अनादि काल तक चलती रहेगी।

भारत के नक्शे पर उभरकर आयेगा दतिया : वसुंधरा राजे
माँ पीताम्बरा ट्रस्ट की अध्यक्ष और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया ने कहा कि माँ पीताम्बरा की कृपा और गुरूजी के आशीर्वाद से दतिया भारत के नक्शे पर उभरकर आयेगा। आने वाले वर्षों में माई की रथ-यात्रा में शामिल होने के लिये देश-दुनिया के लोग दतिया आयेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार दतिया के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है। पिछले वर्षों में अकल्पनीय विकास के कार्य हुए हैं, जो जारी हैं। उन्होंने दतिया के स्वच्छ और सुंदर शहर होने पर भी प्रशंसा की।

 

इतिहास पुरुष है मुख्यमंत्री : गृह मंत्री डॉ. मिश्रा
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि माँ पीताम्बरा माई के प्राकट्य उत्सव पर रथ-यात्रा निकालने की नई परम्परा का शुभारंभ कर मुख्यमंत्री चौहान इतिहास रचने जा रहे हैं। पुरी की भगवान जगन्नाथ यात्रा, उज्जैन की बाबा महाकाल की सवारी की तरह ही दतिया में माई की रथ-यात्रा निरंतर निकलती रहेगी। डॉ. मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान इतिहास पुरुष हैं।

उन्होंने अपने कार्यकाल में अनेक ऐसे कार्य किये हैं, जिनसे इतिहास रचा गया। मुख्यमंत्री चौहान के प्रयासों से ही दतिया शिक्षा के क्षेत्र में नया हब बनता जा रहा है। डॉ. मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान ने दतिया को मेडिकल कॉलेज, लॉ कॉलेज, फिशरीज कॉलेज, वेटरनरी कॉलेज और पुलिस ट्रेनिंग स्कूल की सौगातें दी हैं।

रथ यात्रा के दौरान सांसद संध्या राय, प्रभारी मंत्री सुरेश धाकड़, डॉ विवेक मिश्रा, डॉ सुकर्ण मिश्रा, कलेक्टर संजय कुमार सहित मंदिर के पुजारी व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बुधोलिया सहित जन-प्रतिनिधि और नागरिक व हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter