Datia News : दतिया । मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर देने का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि मासूम बच्ची अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने गांव आई थी। जहां उसके साथ यह दर्दनाक घटना घटित हो गई। घटना गोराघाट थाना क्षेत्र की है।
घटना की सूचना मिलने पर गोराघाट थाना पुलिस बल के साथ एसपी अमनसिंह राठौड सहित अन्य पुलिस अधिकारियों के मौके पर पहुंचने की जानकारी मिली है। पुलिस ने झाड़ियों से मासूम बच्ची का शव बरामद कर उसे पीएम के लिए भिजवाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई। इस घटना को लेकर आसपास के लोगों में नाराजगी भी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोराघाट थाना क्षेत्र के ग्राम भरसूला निवासी 8 वर्षीय मासूम बालिका अपने परिवार के साथ ग्राम तिलैथा में शादी समारोह में शामिल होने आई थी। जहां उसके साथ दुष्कर्म की घटना घटित हो गई। इस घटना के बाद बालिका की हत्या कर शव झाड़ियों में फैंक दिया गया।
जब बालिका के परिवार वालों ने उसे ढूंढ़ा तो वह नहीं मिली। काफी खोजबीन के बाद बालिका का शव झाड़ियों में पड़ा मिला। घटना की सूचना तत्काल गोराघाट पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बालिका का शव बरामद कर उसे पीएम के लिए भिजवाया। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में बालिका के साथ दुष्कर्म होने की शंका जताई है।
मौके पर पहुंचे एसपी : इस घटना की सूचना मिलते ही एसपी अमन सिंह राठौड़ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गोराघाट पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। उन्होंने गोराघाट पुलिस को इस संबंध में जांच के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए।
इधर पुलिस भी घटना के आरोपित की तलाश में जुट गई है। फिलहाल इस मामले पुलिस ने जांच के बाद ही िस्थति स्पष्ट होने की बात कही है।