दतिया में पुलिस के हाथ आए अंतर्राज्यीय जुआरी, जुआ फड से 8 लाख से ज्यादा की नगदी व 20 मोबाइल हुए जप्त, 25 लोग हिरासत में

Datia News : दतिया। दतिया शहर में चल रही जुआ फड पर अपना शौक पूरा करने के लिए बाहरी जिलों से भी जुआरी पहुंचने लगे हैं। शहर में बड़े स्तर पर जुआ फड संचालन का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने मंगलवार शाम छापामार कार्रवाई कर अंतर्राज्यीय जुआरियों को दबोच लिया। पुलिस के हाथ आए जुआरियों में उप्र के झांसी, गुरसरांय सहित ग्वालियर, भिंड, मुरैना व डबरा के भी जुआरी शामिल हैं।

जुए फड़ पर दविश देकर मंगलवार शाम कोतवाली पुलिस ने 25 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जुआ फड से 8 लाख 49 हजार 700 रुपये की नगदी व 20 मोबाइल भी पुलिस ने जप्त किए हैं। पुलिस के मुताबिक शहर के बाहर नंबर 2 हायर सेकंडरी स्कूल के पीछे जुआ फड संचालित की जा रही थी।

जहां ग्वालियर, मुरैना, झांसी सहित आसपास के लोग हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेलने आते थे। इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस ने इस बड़ी जुआ फड पर छापामार कार्रवाई कर स्थानीय व बाहरी जिलों के जुआरियों को गिरफ्तार किया है।

Banner Ad

पुलिस को आता देख मच गई भगदड़ : पुलिस टीम को आता देख जुआ खेल रहे लोगों में भगदड़ मच गई। लेकिन पुलिस भी पूरी तैयारी से गई थी। चारों तरफ से जुआरियों को घेरकर उन्हें भागने का मौका नहीं दिया गया। इसके बाद जुआ फड से नगदी व सामान की जप्ती के बाद सभी जुआरियों को पुलिस कोतवाली लेकर आई।

बता दें कि कुछ माह पूर्व भी भांडेर रोड मोना के हनुमान मंदिर के पीछे से एक दर्जन जुआरी पकड़े गए थे। जो टार्च की रोशनी में हारजीत का दांव लगाते पुलिस ने दबोचे थे।

ये जुआरी लगे पुलिस के हाथ : कोतवाली पुलिस ने जिन 25 जुआरियों को पकड़ा है उनमें मनोज पुत्र रामप्रकाश किरार गोसपुरा नम्बर 1 हजीरा ग्वालियर, अर्जुन पुत्र मातादीन अहिरवार लाला का ताल दतिया, अमित पुत्र मेवालाल राय ग्राम खैरी थाना उनाव दतिया, श्यामबाबू शाक्य पुत्र रामचरन शाक्य गोसपुरा नम्बर 1 हजीरा ग्वालियर, कुलदीप दुबे पुत्र मथुरा प्रसाद दुबे श्रीबिहार बुंदेला कालोनी दतिया, सतीश पुत्र जरदान सिंह भारती लाला का ताल दतिया, विमल पुत्र कप्तान सिंह यादव विनय नगर सेक्टर ग्वालियर, चरन सिंह पुत्र गुलाब सिंह राठौर न्यू साकेत नगर ग्वालियर, उमाशंकर सेन पुत्र मुन्नीलाल सेन ग्राम

जौनिया इंदरगढ़, रवि भोला पुत्र पृथ्वीराज भोला दतिया रोड इंदरगढ़, उदय सिंह कौरव पुत्र रामस्वरुप कौरव ग्राम सोहन थाना पंडोखर, नरेंद्र कौरव पुत्र पूरन सिंह कौरव नि. साहपुरा आलमपुर भिंड, विजय अग्रवाल पुत्र घनश्यामदास पुरानी नजयाई झांसी, कालीचरण पुत्र छोटेलाल अहिरवार लाला का ताल दतिया, काशीप्रसाद पुत्र मानसिंह लोधी चार शहर का नाका

ग्वालियर, कमलकिशोर साहू पुत्र गोविंददास साहू संतकंवरराम कालोनी दतिया, अखिल पुत्र मनोज श्रीवास्तव सिकंदरपुर भांडेर, भूरा सिंह पुत्र सुल्तान सिंह किरार सागरताल चौराहा ग्वालियर, ज्ञानेंद्र पुत्र कैलाश कुशवाहा सिकंदरपुर भांडेर,  बृजकिशोर पुत्र आत्माराम अहिरवार गुरसरांय उप्र,

ऋषिपाल पुत्र गोपाल सिंह सेंगर ठकरास मोहल्ला भांडेर, राहुल शर्मा पुत्र मुरारीलाल शर्मा गोपालपुरा मुरैना, विनोद पुत्र सोबरन सिंह किरार ग्राम कुरैरी मुरार ग्वालियर, मनीष पहारिया पुत्र सुरेश जवाहरगंज डबरा, सुरेश पुत्र सुभाष शर्मा रामनगर मुरार शामिल हैं।

जुआरियों की धरपकड़ के लिए गई पुलिस टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र शर्मा के साथ उनि आकाश संसिया, उनि कृष्णा शर्मा, उनि सुदामा साहू, सउनि सियाराम शाक्य, विनोद तिवारी, फिरोज खान, बंटी गौतम, नीतेश, सोनपाल गोस्वामी, रविंद्र यादव, पुष्पेंद्र यादव, जसवंत सिंह, अखिलेश यादव, सैनिक विनोद श्रीवास्तव की भूमिका रही।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter