मुंबई । ‘अनुपमा’ टीवी शो में आखिरकार अनुज और अनुपमा के सात फेरे फाइनली होने वाले हैं। अनुज अनुपमा के द्वारे बारात लेकर पहुंच गया है। अनुज लाल रंग की शेरवानी, क्रीम कलर का पायजामा, लाल रंग का दुपट्टा और हरे रंग का साफा बांधे एकदम शाही अंदाज में दूल्हा लग रहा है।
वहीं अनुपमा ने सफेद, लाल और गोल्डन रंग की साड़ी के साथ ट्रेडिशनल जूलरी पहन रखी है। वह भी काफी खूबसूरत नजर आ रही है। अनुज घोड़ी बैठकर अपनी शादी की खुशी में झूमते हुए बारात लेकर शाह हाउस आएगा। जहां उसका पारंपरिक स्वागत देख बापूजी और मामाजी खुश हो जाएंगे।
इधर काव्या भी शादी में अपना सहयोग देगी। वह सभी बारातियों को माला पहनाकर उनका स्वागत करती है। देविका उससे कहेगी कि वह तो दुल्हन पक्ष की तरफ से है तभी काव्या उसे कहती है कि अभी ताे बारात में आई हो जब शाह हाउस में आओगी तो दुल्हन की तरफ से मानी जाओगी।
इधर वनराज भी अनुपमा की शादी की रस्मों में साथ निभाने वाला है। वह चुपके चुपके अनुपमा को देखेगा। राखी दबे भी खुशी के माहौल में शामिल होगी। वहीं अनुज अपनी अनुपमा को देखने के लिए बेताब हो जाएगा। जिसे किंजल समझाती है कि जल्दी ही इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली है।
शादी की इन पलों के वीडियो भी खूब वायरल हो रहे हैं। जिनमें अनुज और अनुपमा सात फेरे लेते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं अनुज सिंदूर से अनुुपमा की मांग भरता दिख रहा है।
बा उतारेंगी दूल्हा बने अनुज की आरती : अनुज के दूल्हा बनकर शाह हाउस पहुंचने पर अनुपमा की मां कांता थाली उठाकर उसकी आरती करने जाएंगी। जिस पर राखी दबे उनसे कहती है कि शाह हाउस में तो बा को दूल्हे की आरती करना चाहिए।
इस बात पर कांता जबाब देती है कि अगर बा आरती करने आती तो उसे सबसे ज्यादा खुशी होती। इसी बीच अचानक बा वहां पहुंच जाएंगी। जिसके बाद कांता और बा दोनों मिलकर अनुज की आरती उतारेंगे।
लीला गले लगाकर देगी आशीर्वाद : दूल्हा बना अनुज बा को याद दिलाता है कि उसने कहा था कि एक दिन वो उसका स्वागत करेंगी। आज वो दिन आ गया। यह सुनकर बा उसे अपने गले से लगा लेती हैं और खुश होकर आशीर्वाद देगी। यह देखकर बापूजी मामाजी से कहते हैं कि अच्छे लोगों की संगति में बुरे लोग भी अच्छे बन जाते हैं।
अनुपमा का रुप देख अनुज के उड़े होश : अपनी दुल्हन अनुपमा से मिलने के लिए अनुज बेचैन हो उठेगा। वह सभी से कहेगा कि मुर्हूत निकाला जा रहा है, अनुपमा कब आएगी। मैं उसे देखना चाहता हूं। इस पर किंजल उसे समझाती है कि अनुपमा को देखकर उसके होश उड़ जाएंगे।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
अनुज कहेगा कि अगर ऐसा हो तो उसके चेहरे पर पानी डालकर होश में ले आना ताकि वह अनुपमा की खूबसूरती निहार सके। तभी अनुपमा दुल्हन के श्रृंगार में वहां आती है। उसके चारों तरफ लड़कियां डांस करते हुए चलेंगी। अनुपमा को देखकर अनुज दीवाना हो जाएगा।
अपनी सास की घुंघरु पहनेगी अनु : दुल्हन बनी अनुपमा अपने श्रृंगार में भी रिश्तों का निभाना नहीं भूलती। वह अनुज की मां के घुंघरु पहनकर स्टेज पर आती है। इसके बाद अनुज को दिखाती है कि उसने उसकी मां के घुंघरु पहने हुए हैं। यह देखकर अनुज इमोशनल हो जाएगा। इसके बाद अनुपमा और अनुज मस्ती में खो जाते हैं। दोनों स्टेज पर खूब डांस भी करेंगे।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
‘अनुपमा’ का यह बड़ा किरदार अब बनेगा खतरों का खिलाड़ी! शो को कहेगा अलविदा, आने वाला है बड़ा सरप्राइज?