रेंज में भाविप सदस्यों के साथ अधिकारियों ने टांगे पक्षियों के लिए सकाेरे, समाजसेवी डा.त्यागी के दाना पानी अभियान ने पकड़ी गति

Datia News : दतिया । भारत विकास परिषद शाखा दतिया द्वारा पक्षियों को दाना पानी रखने के लिए सकोराें की व्यवस्था रेंज कार्यालय में उपस्थित पेड़ों पर की गई। परिषद के सदस्यों द्वारा पक्षियों के दाना पानी के लिए सकोरा का वितरण भी किया गया।

इस अवसर पर मौजूद जिला पंचायत सीईओ कमलेश भार्गव ने सकाेरों में पक्षियों के लिए दाना पानी डालते हुए कहाकि इस भीषण गर्मी में बेजुबान पशु पक्षियों को पानी और भोजन की व्यवस्था करना पुण्य का काम है। इस कार्य में आमजन को भी आगे आना चाहिए।

गौरतलब है कि समाजसेवी डॉ.राजू त्यागी द्वारा शहर में पक्षियों के लिए दाना पानी अभियान 15 मई को गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा के हाथों से शुरू करवाया था। जिसके बाद उनके द्वारा करीब एक हजार सकाेरे बांटने का क्रम जारी है। डॉ.त्यागी ने शहर के मंदिरों पर भी सकोरों का वितरण कराया। जहां पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था की गई।

Banner Ad

रविवार को रेंज में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ कमलेश भार्गव, एसडीएम ऋषि सिंघई एवं समाजसेवी डॉ.राजू त्यागी भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष उमेश विजपुरिया, सचिव सुमित शर्मा, कोषाध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव, प्रांतीय कोषाध्यक्ष डॉ.रूपेश श्रीवास्तव, बल्लभ अग्रवाल, अजय गुप्ता, रंजना भटनागर, जितेश खरे, राजेंद्र अग्रवाल, चक्रेश जैन,

राकेश रुसिया, सोम दुबे, गोविंद गोयल, संजीव नाहर, शांतनु अग्रवाल, जितेंद्र गोस्वामी, देवेंद्र बादल आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter