Datia News : दतिया। तेज आंधी के कारण सिविल लाइन क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। शाम के समय तेज हवा के झोंके से जिला उद्योग केंद्र के पास लगे पुराने पेड़ की बड़ी डाल टूटकर आ गिरी। जिसके कारण वहां पास लगा चाट का ठेला क्षतिग्रस्त हो गया। जिस समय यह हादसा हुआ तब लोग ठेले पर खड़े होकर चाट खा रहे थे। जिन्होंने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई।
गुरुवार शाम शहर में आई तेज आंधी के साथ हल्की बारिश हुई। तेज आंधी के कारण कुछ जगह पेड़ टूटने की भी खबर है। शहर के सिविल लाईन पंचशील नगर कालोनी के रास्ते में लगे पुराने पेड़ की डाल भी तेज हवा के साथ अचानक टूटकर पास खड़े एक चाट के ठेले पर जा गिरी।
पेड़ की डाल गिरने से चाट का ठेला टूट गया। साथ ही वहां रखा सामान भी उछलकर दूर जा गिरा। बताया जाता है कि जिस समय यह हादसा हुआ तक चाट के ठेले पर ग्राहक चाट का आनंद ले रहे थे। डाल को गिरता देख ग्राहक और ठेला मालिक अपनी जान बचाकर भागे।
उक्त चाट का ठेला मोहन प्रजापति का बताया जाता है। जो लंबे समय से वहां चाट का ठेला लगा रहे है। ठेला मालिका का कहना है कि इस हादसे में उसका करीब दस हजार का नुकसान हुआ है।
वहीं डाल गिरने के बाद कुछ समय के लिए वहां की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई। इसके बाद आसपास के लोगों की मदद लेकर पेड़ की डाल को किनारे किया गया। ताकि आवागमन में कोई परेशानी न हो।