मुंबई : टीवी जगत में ये शो आज कल आग लगा रहा हैं मतलब TRP के दौड़ में इस सीरियल ने नया मुकाम हासिल करलिया हैं अगर कहानी के बाद करे तो शो की स्क्रिप्ट में एक के बाद एक नए ट्विस्ट और टर्न आ रहे हैं जहा दर्शको को मनोरंजन का डबल डोज़ मिल रहा हैं और इस हाई वोल्टेज ड्रामा से दर्शक भी काफी ख़ुश हैं अगर मेकर्स का माने तो सीरियल की कहानी में अब और मजा आने वाला जहा आप देखेंगे ज़ी टीवी का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला शो मीत में अब मीत की प्रेग्नेंसी के साथ एक नई कहानी आने वाली हैं ।
जहा पहले तो मीत अपराधियों को सजा देकर अपने पिता को न्याय दिलाएगी और अपने इंसपेक्टर बाने के सफर को सफलतापूर्वक निभाएगी और आगे मीत हुड्डा के जल्द ही प्रेग्नेंट होने के साथ शो में नए ट्विस्ट आने वाले हैं जहा मीत को गर्भावस्था और माँ के रूप में बहुत सारी चुनौतियों का सामना करना पढ़ेगा।

सामाजिक पितृसत्ता, मीत इस का एक उदाहरण स्थापित करने जा रहा है जो लैंगिक समानता को दर्शाता हैं हालांकि मीत के लिए यह आसान नहीं होने वाला है लेकिन उन्हें मीत अहलावत का समर्थन मिलेगा। मीत के जीवन का नया दौर : मीत का माँ बनना परिवार के लिए ढेर सारी खुशियाँ और खुशियाँ लाने वाला है। मीत एक नए अवतार में एक मां के रूप में नजर आएंगी, जो हर मुश्किल का सामना कर परिवार पैर आंच नहीं आने देगी

CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
बबिता ने बदला अपना स्वभाव !
जब घर वालो को मीत की प्रेग्नेंसी वाली बात पता चलेगी तो सब ख़ुशी से झूम उठेंगे साथ ही बबिता भी मीत को आशीर्वाद देगी और उससे केह्गी की अब तुम माँ बनने वाली हो तो अपना और इस बच्चे का बहुत ज्यादा ख्याल रकना ये परिवार का होने वाला वारिस हैं।
लेकिन होगा कुछ इसा की बदल जाएगी कहानी
नया प्रोमो में दिखाया गया हैं की घर वालो को मीत की प्रेग्नेंसी वाली बात पता चलेगी तो सब ख़ुशी से झूम उठेंगे लेकिन तभी वह एक बाबा भी आ जाएँगी जो मीत को आने वाले संकट के बारे में बताएंगी तब मीत का कहना हैं की वो अपने परिवार के लिए सब कुछ कर सकती हैं और हर मुश्किल का सामना करने को तैयार हैं