सराफा कारोबारी से लाखों के जेबरात लूटने वाले बदमाश पुलिस ने दबोचे, 25 लाख का माल व कट्टे बरामद

Datia News : दतिया। इंदरगढ़ में सराफा कारोबारी की गोली मारकर लूट करने की घटना से सनसनी फैलाने वाले बदमाशों को पुलिस ने आखिरकार पकड़ ही लिया। इस घटना के बाद से व्यपारियों में दहशत थी। जिसके बाद पुलिस पर बदमाशों काे पकड़ने के लिए लगातार दबाब पड़ने लगा था। व्यापारियों में भी बदमाशों की गिरफ्तारी में देरी को लेकर आक्रोश था।

करीब डेढ़ माह पहले सराफा कारोबारी से हुई लूट के मामले का इंदरगढ़ पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। लूटे गए 25 लाख के सोने-चांदी के जेबरात भी बरामद किए हैं।

मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रुम में एसपी अमन सिंह राठौड ने प्रेसवार्ता में उक्त जानकारी दी। उन्होंने लुट का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को इनाम दिए जाने की भी घोषणा की। इस दौरान एएसपी कमल मौर्य, एसडीओपी दीपक नायक, इंदरगढ़ टीआई परमानंद शर्मा भी मौजूद रहे।

Banner Ad

एसपी राठौड़ ने बताया कि गत 18 अप्रेल को सांय करीब 7.30 बजे 3 अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने सराफा व्यवसाई चंद्रप्रकाश सोनी को उसके घर के सामने गोली मारकर घायल कर दिया था और उसके हाथ से सोने चांदी के जेबरातों से भरे हुए दो बैग छीनकर भाग निकले थे। इस मामले में थाना इंदरगढ़ में

लूट व डकैती अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था। बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम गठित की गई थी। इसके साथ ही तकनीकी संसाधनों सायबर सैल, सीसीटीव्ही कैमरे आदि की मदद से आधा सैकड़ा से अधिक संदेहियों को चिंहित कर पूछतांछ की गई। इसी पूछतांछ के दौरान आरोपित बबूल पुत्र

प्रकाश कुशवाह निवासी सेवढा चुंगी निदान का कुआं, नीरज पुत्र प्यारेलाल पाल निवासी औरीना थाना बड़ौनी, प्रेम उर्फ कालू पुत्र प्रकाश प्रजापति निवासी सेवढा चुंगी दतिया, राजेश पुत्र नाथूराम कुशवाह निवासी जुझारपुर एवं एक बालक द्वारा घटना को अंजाम देने की बात कबूल की गई।

बदमाशों से मिला 25 लाख का माल : पुलिस ने 30 मई को आरोपित बबूल, नीरज, प्रेम उर्फ कालू को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटे गए सोने चांदी के जेबरात एवं घटना में प्रयोग किया गया 315 बोर का कट्टा बरामद किया गया। वहीं 31 मई को राजेश एवं बाल अपचारी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भी लूटे गए सोने चांदी के

जेबरात एवं राजेश के कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा बरामद किया गया। इस तरह पुलिस ने कुल 433 ग्राम सोना एवं 5 किलो 717 ग्राम चांदी बरामद की। जिसकी कीमत 25 लाख 15 हजार रुपये एवं दो 315 बोर के कट्टे मय जिंदा राउंड व एक बाइक बरामद की गई।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter