लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के दौरा पर हैं । प्रधानमंत्री लगभग 11 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ पहुंचे, जहां उन्होंने वे यूपी इन्वेस्टर्स समिट के ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी @3.0 में भाग लिया । प्रधानमंत्री दोपहर लगभग 1:45 बजे कानपुर के परौंख गांव पहुंचें, जहां वे राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के साथ पथरी माता मंदिर के दर्शन किये
यह केंद्र राष्ट्रपति का पैतृक घर है, जिसे सार्वजनिक उपयोग के लिए दान कर दिया गया था और एक सामुदायिक केंद्र (मिलन केंद्र) में परिवर्तित कर दिया गया था। इसके बाद वे दोपहर 2:30 बजे परौंख गांव में एक सार्वजनिक समारोह में शामिल होंगे।
Uttar Pradesh | President Ram Nath Kovind and Prime Minister Narendra Modi visit and offer prayers at Pathri Mata Mandir in Paraunkh village, Kanpur. pic.twitter.com/SEVnR3mBF9
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 3, 2022
80 हज़ार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का किया शिलान्यास !
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के दौरान प्रधानमंत्री 80,000 करोड़ रुपये से अधिक की 1406 परियोजनाओं का शिलान्यास किया । परियोजनाओं में कृषि और संबद्ध, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स, एमएसएमई, विनिर्माण, अक्षय ऊर्जा, फार्मा, पर्यटन, रक्षा एवं एयरोस्पेस, हथकरघा तथा कपड़ा आदि जैसे विविध क्षेत्र शामिल हैं। इस समारोह में देश के उद्योग जगत के दिग्गज शामिल होंगे।
We have worked to strengthen India as a nation with our reforms. One Nation-One Tax GST, One Nation-One Grid, One Nation-One Mobility Card, One Nation-One Ration Card. All these efforts are a reflection of our solid and clear policies: PM Modi at UP Investors Summit in Lucknow pic.twitter.com/xjKNePbkrt
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 3, 2022
21-22 फरवरी, 2018 को यूपी इन्वेस्टर्स समिट 2018 आयोजित किया गया था, जबकि पहला ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 29 जुलाई, 2018 को और दूसरा ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 28 जुलाई, 2019 को आयोजित किया गया था।
आज जनता का विश्वास योगी जी की सरकार पर है: आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी pic.twitter.com/sAW1WJLBEW
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 3, 2022
पहले ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के दौरान, 61,500 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 81 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया था और दूसरे ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में 67,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली 290 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया।
Uttar Pradesh | President Ram Nath Kovind and Prime Minister Narendra Modi visit Dr BR Ambedkar Bhawan, Paraunkh village. pic.twitter.com/TuRnrpy397
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 3, 2022
राष्ट्रपति कोविंद 3 से 6 जून तक उत्तर प्रदेश की यात्रा पर रहेंगे
● 3 जून 2022 को राष्ट्रपति कानपुर देहात में अपने पैतृक गांव परौंख का जाएंगे, जहां वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी वहां उपस्थित रहेंगे।
● 4 जून 2022 को राष्ट्रपति कानपुर में मर्चेंट चैंबर ऑफ उत्तर प्रदेश के 90वें वर्ष के समारोह को संबोधित करेंगे। उसी दिन वे गोरखपुर में गीताप्रेस के शताब्दी समारोह में भी भाग लेंगे।
● 5 जून, 2022 को राष्ट्रपति मगहर जाएंगे जहां वे संत कबीर दास जी को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे और संतकबीर अकादमी एवं अनुसंधान केंद्र तथा स्वदेश दर्शन योजना का उद्घाटन करेंगे।
● राष्ट्रपति 6 जून 2022 को उत्तर प्रदेश विधान मंडल के विशेष संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करेंगे।