Datia News : दतिया। पंचायत चुनाव के मतदान से पहले ही दबंगई शुरू हो गई है। अभी नामांकन भरने के दौरान ही उन पंचायतों के दबंग किस्म के लोग दबाब बनाने की कोशिश करने लगे हैं जहां वह खुद या अपने परिवार के किसी सदस्य का सरपंच बनाने की जुगत लगाए बैठे है। ऐसा ही मामला भांडेर में शनिवार को सामने आया।
जब कुछ दबंग किस्म के लोगों ने जनपद पंचायत में सरपंची का फार्म जमा करने आई महिला के भतीजों की जमकर मारपीट कर दी और कट्टा अड़ाकर उनके हाथ से कागज से छीनने की कोशिश की। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में दो लोगों पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
भांडेर में जनपद पंचायत के बाहर सहकारी बैंक के सामने सरपंच पद के लिए आवेदन भरने आई एक महिला प्रत्याशी के स्वजन से सरेराह दबंगई दिखाते हुए कुछ लोगों ने कट्टा दिखाकर उसका आवेदन छीनने की कोशिश की।
जिसके बाद पीड़ित पक्ष के दिलीप राजपूत पुत्र महेश निवासी प्यावल ने चाचा मनोहर तथा मौसेरे भाई अजय के साथ भांडेर थाने पहुंचकर आरोपित अंगद यादव पुत्र लाखन सिंह यादव तथा विक्रम सिंह यादव उर्फ विक्की पुत्र सुखनंदन निवासीगण धमना के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। जिस पर पुलिस ने दोनों आरोपितों के विरुद्ध फिलहाल मारपीट का मामला पंजीबद्ध किया है।
कार में बैठ कर आए थे हमलावर युवक : जानकारी के अनुसार शनिवार को भी पंचायत चुनाव के नामांकन जमा करने की प्रक्रिया भांडेर जनपद पंचायत में चल रही थी। इसी दौरान प्यावल पंचायत जो कि महिला अनारक्षित है, पर सरपंच पद के लिए बबली राजपूत पत्नी मनोहर राजपूत अपना नामांकन जमा करने भांडेर आई थीं।
इसी दौरान शपथपत्र में त्रुटि सुधार और एक अन्य दस्तावेज की छायाप्रति के लिए मनोहर राजपूत का भतीजा अजय तथा दिलीप राजपूत जनपद परिसर से बाहर निकले तभी स्विफ्ट कार में सवार विक्रम सिंह यादव उर्फ विक्की पुत्र सुखनंदन तथा अंगद यादव पुत्र साहब सिंह निवासी धमना ने अपने कुछ साथियों के साथ उन दोनों को घेर लिया। इस दौरान आरोपितों ने अजय तथा दिलीप से नामांकन फार्म के भ्रम में कागज छीनने की कोशिश की।
कट्टा दिखाकर छीने कागजात : विरोध करने पर अंगद और विक्रम ने अजय और दिलीप की हाकी से पिटाई शुरू कर दी। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि दबंगई दिखा रहे आरोपितों ने कट्टा अड़ाकर दिलीप के हाथ में कागज छीन लिए। इस घटना की जानकारी जैसे ही जनपद में मौजूद मनोहर और उनके अन्य साथियों को लगी वे दौड़कर मौके पर पहुंचे।
लेकिन तब तक आरोपित भाग चुके थे। इसके बाद सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची। घटना के बारे में फरियादी दिलीप राजपूत पुत्र महेश निवासी प्यावल द्वारा विक्रम सिंह यादव तथा अंगद यादव के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
रिपोर्ट में कट्टे का फरियादियों ने नहीं किया उल्लेख : गौरतलब है कि दिनदहाड़े घटित हुई इस मामले में प्रत्यक्षदर्शी कट्टा अड़ा देने की बात कह रहे थे। वहीं पीड़ित पक्ष ने एफआईआर दर्ज कराए जाने के दौरान कट्टा दिखाए जाने के बारे में कोई उल्लेख नहीं किया।
आम लोगों का कहना था कि पटेल चौराहे पर लगे कैमरे अगर चालू होते तो सारी घटना का फुटेज पुलिस को आसानी से मिल सकता था। हालांकि इस घटना के बाद बबली सरपंच पद के लिए अपना नामांकन जमा किया और परिवार के साथ गांव लौट गई।