व्यापारियों के विरोध का पड़ा असर : कलेक्टर ने भांडेर तहसीलदार को हटाकर सेवढ़ा भेजा, दूसरे दिन भी रहा बाजार बंद

Datia News : दतिया । भांडेर के व्यापारियों का विरोध प्रदर्शन शनिवार शाम को रंग लाया और कलेक्टर ने तहसीलदार सूर्यकांत त्रिपाठी को भांडेर से हटाकर वहां से सेवढ़ा पदस्थ कर दिया। मतदान केंद्रों का जायजा लेने के सिलसिले में कलेक्टर संजय कुमार व एसपी अमन सिंह भांडेर भ्रमण पर पहुंचे थे। वहां से लौटने के बाद इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए।

वहीं इससे पूर्व व्यापारियों से प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च दौरान कचरा उठाए जाने के विवाद के बीच शनिवार को भी व्यापारियों के आह्वान पर लगातार दूसरे दिन खाई के बाजार से हनुमंतपुरा तक का बाजार बंद रहा। इस बीच व्यापारी घटिया बाजार में धरने पर भी बैठे।

व्यापारियों का कहना था कि जब तक भांडेर टीआई और तहसीलदार का तबादला नहीं किया जाता, वे सभी धरना देकर व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखेंगे।

Banner Ad

शनिवार शाम तहसीलदारों की हुई अदला बदली : भांडेर में व्यापारियों के विरोध के चलते शनिवार शाम कलेक्टर ने निर्वाचन कार्य का हवाला देते हुए तहसीलदारों की अदला बदली का आदेश जारी कर दिया।

जिसके बाद तहसीलदार सूर्यकांत त्रिपाठी को भांडेर से हटाकर सेवढ़ा तहसीलदार बना दिया गया है। उनके स्थान पर सेवढ़ा में पदस्थ नायब तहसीलदार शिवशंकर गुर्जर को भांडेर तहसीलदार बनाया गया है।

वहीं नायब तहसीलदार राधाबल्लभ धाकड़ को भी दतिया से भांडेर भेज दिया गया है। बता दें कि भांडेर के व्यापारी तहसीलदार त्रिपाठी और टीआई रामबाबू शर्मा को वहां से हटाए जाने की मांग पर अड़े थे। जिसमें से तहसीलदार को हटाने की मांग उनकी पूरी हो गई है।

व्यापारियों से मिलने पहुंचे विधायक प्रतिनिधि : इस बीच शाम को विधायक प्रतिनिधि संतराम सिरोनिया भी धरना स्थल घटिया बाजार पर व्यापारियों के बीच पहुंचे और इस मामले में व्यापारियों से चर्चा की। वे धरना स्थल पर भी कुछ समय मौजूद रहे।

व्यापारियों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों की द्वेषपूर्ण कार्रवाई के विरोध में गल्ला व्यापारी संघ भी आंदोलन कर रहे व्यापारियों के समर्थन में उतर आया है। उसने बाजार के व्यापारियों को अपना समर्थन देते हुए मंडी सचिव भांडेर को चार जून को दिए पत्र के माध्यम से कहा है कि उनकी ओर से कभी भी मंडी में कामकाज बंद करने की सूचना दी जा सकती है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter