शिक्षा के क्षेत्र में दतिया और विकसित होगा, अनमोल रत्न समारोह में बोले डा.सुकर्ण मिश्रा, मेद्यावी बच्चों का हुआ सम्मान

Datia News : दतिया । दतिया शिक्षा के क्षेत्र में एजुकेशन हब के रूप में विकसित हो रहा है, जिसके परिणाम बहुत सार्थक आ रहे हैं, भविष्य में दतिया और विकसित होगा। दतिया से हाल ही से मृदुल शिवहरे और पीयूष दुबे ने आईएएस 2022 में चयनित होकर इस बात पर मुहर लगा दी। यह बात भाजपा युवा नेता डॉ.सुकर्ण मिश्रा ने शनिवार को प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन की दतिया इकाई द्वारा जिलाध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव एवं जिला प्रभारी राशिद खान के संयोजन में आयोजित मेधावी छात्र छात्रा सम्मान समारोह ‘अनमोल रत्न 2022’ में बतौर मुख्य अतिथि कही।

समारोह में डॉ.सुकर्ण मिश्रा ने कहाकि गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा और पूर्व विधायक प्रदीप अग्रवाल जैसे सहयोगियाें के साथ शासन की हर योजनाओं को दतिया में लाने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदीप अग्रवाल पूर्व विधायक सेवढा ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहाकि ऐसे आयोजन समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत होते हैं। जिनसे हमें जागृत होने की आवश्यकता है, शिक्षा का महत्व हमेशा था, है और रहेगा।

समारोह को विशिष्ट अतिथि के रूप में रावतपुरा कालेज के चेयरमैन रमेश अग्रवाल, कौशलेंद्र सिंह चौहान, राजकुमार शर्मा एवं रामजी वाटिका के संचालक भाजपा नेता संघर्ष यादव ने भी संबोधित किया।

Banner Ad

इस अवसर पर आयोजन समिति द्वारा दोनाें ही आईएएस के पिता प्रेमप्रकाश शिवहरे और माता प्रसाद दुबे को सम्मानित करते हुए सम्मान पत्र भेंट किए गए। आयोजन में दतिया जिले के लगभग 200 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिसमें प्रदेश मेरिट, जिला मेरिट और जिले में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं शामिल रहे।

इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत में ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल उनाव की छात्राओं ने स्वागत गीत एवं गणेश वंदना की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर दतिया जिले के विद्यालय संचालका रामलाल चंसौरिया, मोहन दांगी, अशोक यादव, बाबी त्रिपाठी, नरेंद्र तिवारी, मलखान यादव, राजेश जाटव, पवन गुप्ता, अरविंद यादव, प्रदीप यादव, शीतल सेन, सचिन शर्मा, शशांक ढेंगुला,

अरविंद पचौरी, रामकुमार प्रजापति, अरूण श्रीवास्तव, नंदकिशोर कुशवाहा, रामकुमार कुशवाहा, प्रशांत भट्ट, अखिलेश शर्मा, सुलभ यादव के साथ ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, भिंड से आए संचालक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रभारी राशिद खान ने एवं आभार अरविंद यादव ने व्यक्त किया।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter