New Delhi News : नईदिल्ली । कोरोना संक्रमित चल रही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की रविवार को अचानक तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए दिल्ली गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों ने सोनिया को अभी ऑब्जर्वेशन में रखा है। सोनिया गांधी गत 1 जून को कोरोना पाजिटिव हुई थी। काेरोना संक्रमण की रिपोर्ट आने के बाद से ही सोनिया गांधी क्वारंटाइन हो गई थी।
इसी बीच रविवार को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि सोनिया अभी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं। जहां चिकित्सकों की टीम उनके स्वास्थ्य पर निगरानी बनाए हुए हैं।
23 जून को ईडी के सामने होना है पेश : इधर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोनियां गांधी नेशनल हेराल्ड केस में पूछतांछ के लिए पेश होने को लेकर नोटिस भेजा था। लेकिन कोरोना संक्रमित हो जाने के बाद पेश होने की तारीख 8 जून से बदलकर 23 जून कर दी गई। अब सोनिया गांधी को 23 जून को ईडी के समक्ष पेश होना है।
प्रियंका भी हो गई थी संक्रमित : कांग्रेस की महासचिव यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी ने भी अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी। प्रियंका ने ट्वीट कर लिखा था कि हमारे संपर्क में आए सभी लोग अपना कोरोना टेस्ट करा लें और सावधानी बरतें। संक्रमित होने से पहले प्रियंका लखनऊ में नव संकल्प शिविर कार्यक्रम में शामिल होने आई थीं। उनकी रिपोर्ट सोनिया गांधी के बाद पॉजिटिव निकली थी।
13 जून को राहुल होंगे ईडी के सामने पेश : नेशनल हेराल्ड केस में ही राहुल गांधी को भी ईडी ने समन भेजा है। 13 जून यानी सोमवार को उन्हें पेश होना है। इस मामले के विरोध में कांग्रेस ने मार्च निकालने का निर्णय लिया है।
जानकारी मिली है कि राहुल खुद पार्टी के बड़े नेताओं के साथ मार्च करते हुए ईडी ऑफिस जाएंगे। कांग्रेस ने वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से सोमवार सुबह कांग्रेस वर्किंग कमेटी, प्रदेश महासचिव, लोकसभा और राज्य सांसदों को दिल्ली में उपस्थित रहने के लिए कहा है।