छात्रों के लिए अहम खबर : मप्र में डी.एल.एड., बी.एड. और एम.एड. पाठ्यक्रमों में च्वाईस फिलिंग शुरू !
Cyber cafe business,Grocery shop business, Social media expert business, Event management business, Fish farming business, Bread making/bakery business,Saloon business, Paper plate & cup making business, Poultry farming Business, business ideas in hindi, small business ideas in hindi,new business ideas in hindi,online business ideas in hindi

राज्य शिक्षा केन्द्र अंतर्गत प्रदेश के शासकीय एवं अशासकीय शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में डी.एल.एड पाठ्यक्रम के लिए च्वाईस फिलिंग 10 जून 2022 से शुरू हो गई है। साथ ही बी.एड. और एम.एड. पाठ्यक्रमों में शासकीय शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों के लिए च्वाईस फिलिंग 13 जून से की जा सकेगी।

शासकीय शिक्षा महाविद्यालयों से बी.एड. या एम.एड. पाठ्यक्रम अथवा शासकीय एवं अशासकीय संस्थानों में डी.एल.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश के इच्छुक सभी अभ्यर्थी www.rsk.mponline.gov.in पर प्रवेश संबंधी जानकारी प्राप्त कर प्रवेश प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं।

डीएलएड टीचर ट्रेनिंग में डिप्लोमा कोर्स है। टीचिंग से संबंधित होने के कारण इसमे कैरियर स्कोप भी काफी अच्छा है। टीचिंग के प्राइवेट सेक्टर में ही नही, बल्कि गवर्नमेंट टीचर के तौर पर भी आप जॉब कर सकते हैं।  बीएड 2 वर्ष का स्नातक कोर्स है। बीएड करने के लिए आपको शिक्षा, संस्कृति और मानवमूल्य, शैक्षणिक मनोविज्ञान, शैक्षणिक मूल्यांकन, शिक्षा दर्शन आदि विषय पर ध्यान देना होगा। 

Banner Ad

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter