Datia News : दतिया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर आबकारी आयुक्त के निर्देश के तहत कलेक्टर संजय कुमार एवं उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता नरेश चौबे के मार्गदर्शन एवं जिला आबकारी अधिकारी दतिया केएल भगोरा के नेतृत्व में आबकारी टीम द्वारा जिले की शराब दुकानों को ताला जड़कर बंद कराने की कार्रवाई की गई।
यह दुकानें पंचायत चुनाव के मतदान को देखते हुए निर्धारित अवधि तक बंद रहेंगी। इस संबंध में जारी कलेक्टर के आदेश के मुताबिक 25 जून शनिवार को मतदान समाप्ति तक निर्धारित समय से 48 घंटे पूर्व से दतिया अनुविभाग की सभी ग्राम पंचायतों एवं उनकी सीमा से 5किमी की परिधि में स्थित समस्त 36 मदिरा दुकानें व 2 होटल बार बंद रहेंगी। इस दौरान शराब का क्रय विक्रय पूर्णता प्रतिबंधित रहेगा।

वहीं चुनाव को देखते हुए आबकारी उपनिरीक्षक ब्रत प्रभारी दतिया (अ) तुकाराम वर्मा, ध्वनि भदौरिया आबकारी उपनिरीक्षक ब्रत दतिया (ब) द्वारा अवैध शराब के संग्रहण एवं विक्रय की रोकथाम के लिए क्षेत्र में भ्रमण कर कार्रवाई की गई।

जिसमें अवैध मदिरा विक्रय पाए जाने पर कुल 9 प्रकरण पंजीबद्ध कर 5 आरोपितो को गिरफ्तार किया गया। मौके से कुल 71.25 बल्क लीटर हाथभट्टी देशी मदिरा जप्त की गई। जप्त शराब की अनुमानित कीमत 10 हजार 690 रुपये आंकी गई है।