Datia News : दतिया । पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में आज 1 जुलाई को मतदान होगा। जिसमें सेवढ़ा एवं भांडेर जनपद में 2 लाख 62 हजार से ज्यादा मतदाता 1 हजार 73 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेगा। इस दौरान सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस का सख्त इंतजाम रहेगा। दूसरे चरण के मतदान में पूरी सतर्कता बरती जा रही है। ताकि दतिया जनपद के गत 25 जून को प्रथम चरण में हुए मतदान के दौरान बरोदी और हतलई केंद्रों पर जिस तरह मतपेटी लूटने की घटनाएं हुई, उनकी पुनरावृत्ति न हो सके।
गांव की सरकार बनाने के लिए त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में सेवढ़ा एवं भांडेर जनपद में आज 1 जुलाई को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
मतदान के लिए बनाए गए 512 केंद्रों पर 2 लाख 62 हजार 74 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। सेवढ़ा जनपद पंचायत के तहत 1 लाख 53 हजार 173 मतदाता वोट डालेंगे। इन मतदाताओं में 82 हजार 994 पुरुष एवं 70 हजार 171 महिला मतदाता और 8 अन्य मतदाता शामिल हैं।
इन मतदाताओं के लिए 306 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसी प्रकार भांडेर जनपद के तहत 1 लाख 8 हजार 901 मतदाता है। जिसमें 58 हजार 153 पुरुष एवं 50 हजार 742 महिला मतदाता और 6 अन्य मतदाता है। जो 206 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
दूसरे चरण के चुनाव में पंच पद के लिए 76, सरपंच पद के लिए 749, जनपद सदस्य के लिए 248 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिला पंचायत सदस्य की 5 सीटों पर भी दोनों जनपद में वोट डाले जाएंगे।
1 जुलाई को मतदान उपरांत 4 जुलाई को सुबह 8 बजे से पंच, सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतगणना भांडेर में नवीन आईटीआई भवन सरसई रोड और जनपद पंचायत सेवढ़ा में डाले गए मतों की गणना कार्यालय कृषि उपज मंड़ी सेवढ़ा में की जाएगी।
47 जनपद सदस्यों के लिए होगा मुकाबला : दूसरे चरण के चुनाव में सेवढ़ा जनपद के 25 पदों के लिए 152 उम्मीदवार मैदान में है। वहीं सेवढ़ा से सरपंच पद के 91 सीटों के लिए 465 उम्मीदवार एवं पंच के लिए 40 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहें हैं।
सेवढ़ा में 2 सरपंच निर्विरोध चुने जाने के कारण वहां कुल 89 सीटों पर मतदान होगा। इसी तरह भांडेर जनपद के 23 पदों के लिए 96 उम्मीदवार मैदान में हैं।
भांडेर में एक सीट पर जनपद सदस्य निर्विरोध होने कारण वहां 22 सीटों पर मतदान होगा। भांडेर में सरपंच पद के 68 सीटों के लिए 284 उम्मीदवार और पंच के लिए 36 मैदान में हैं।
177 संवेदनशील केंद्रों पर रहेगी सख्त निगरानी : सेवढ़ा और भांडेर जनपद में 512 बूथों पर मतदान होगा। इसमें सामान्य बूथ 335 हैं, जबकि संवेदनशील 92 और अतिसंवेदनशील 85 बूथ हैं।
लगभग 4200 मतदान कर्मियों को चुनाव संपन्न कराने के लिए लगाया गया है। चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए पुलिस टीम तैनात रहेगी। 112 लोकेशन रखी गई हैं जिसमें 89 पुलिस मोबाइल वाहन और 6 राजपत्र अधिकारी के वाहन से घूमेंगे।
इसीके साथ 59 सेक्टर मजिस्ट्रेट भी इस क्षेत्र में भ्रमण करते रहेंगे। संवेदनशील बूथों पर एक हेड कांस्टेबल, एक आरक्षक और एक एसपीओ की तैनाती के साथ ही इस बार पुलिस बल बढ़ाया गया है।