Datia News : दतिया। जिला अस्पताल में उस समय हंगामा मच गया जब एक प्रसव पीड़ित महिला को नर्स ने थप्पड़ मार दिया। मामला गरमाता देख स्टाफ नर्स ने माफी मांग ली। जिसके बाद मामला शांत हो सका।
जानकारी के अनुसार ग्राम भासड़ा निवासी प्रसव पीड़ित महिला को स्वजन ने जिला अस्पताल के मेटरनिटी विंग में भर्ती कराया था। प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला ने जब नर्स ने सवाल जबाब किए तो वह गुस्से आ गई और महिला को थप्पड़ जड़ दिए।
इसकी जानकारी महिला ने जब अपने स्वजन को दी तो हंगामा शुरू हो गया। स्वजन का आरोप था कि नर्स ने केवल प्रसूता को यह पूछने पर थप्पड़ मार दिया कि उसे बहुत पीड़ा हो रही है और डिलीवरी कब तक होगी।
स्वजन का आक्रोश देखकर स्टाफ नर्स ने प्रसव पीड़ित महिला से माफी मांगी, तब मामला शांत हुआ। वहीं अस्पताल की अन्य प्रसूताओं के स्वजनों ने भी स्टाफ के र्दुव्यवहार को लेकर तमाम आरोप लगाए। इस मामले में सीएमएचओ डा.कुरेले का कहना था कि मामले की जांच कराकर नर्स के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।