केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ब्रिक्स संचार मंत्रियों की 8वीं बैठक में लिया भाग,हुए विभिन्न विषयों पर निर्णय

नई दिल्ली  : ब्रिक्स संचार मंत्रियों की 8वीं बैठक कल चीन की अध्यक्षता में वर्चुअल तरीके से आयोजित हुई। केंद्रीय रेल, संचार, इलेक्ट्रोनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री  अश्विनी वैष्णव ने बैठक में भाग लिया तथा आईसीटी क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों को रेखांकित किया। उन्होंने सरकार द्वारा दूरसंचार क्षेत्र में किए गए सुधारों को भी रेखांकित किया।

मंत्रियों ने 23-24 जून 2022 को आयोजित ब्रिक्स के 14वें शिखर सम्मेलन में पहचाने गए क्षेत्रों में आईसीटी के क्षेत्र में कार्य करने का निर्णय किया। सभी मंत्रियों ने फ्यूचर नेटवर्क्स फॉर ब्रिक्स इंस्टीच्यूट (बीआईएफएन), डिजिटल ब्रिक्स टास्क फोर्स (डीबीटीएफ) के लिए अंतिम रूप दिए गए कार्य-योजनाओं की सराहना की तथा उम्मीद जताई कि ये तंत्र ब्रिक्स देशों के बीच नवोन्मेषी सहयोग को गहरा बनाने में सहायता करेंगे।

मंत्रियों ने 8वीं ब्रिक्स संचार बैठक के घोषणापत्र को अंगीकार किया। सभी मंत्रियों ने आधार, कोविन, यूपीआई तथा दीक्षा जैसे डिजिटल पब्लिक गुड्स के लिए प्लेटफॉर्म के लिए भारत के ऑफर की सराहना की तथा इस क्षेत्र में और अधिक सहयोग करने का निर्णय किया।  

Banner Ad

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter