मप्र : भारत के 16वें राष्ट्रपति के निर्वाचन की सामग्री कड़ी सुरक्षा में स्ट्रांग रूम में रखी गयी

भोपाल  : भारत के 16वें राष्ट्रपति पद के निर्वाचन के लिए मतपेटी, मतपत्र एवं अन्य निर्वाचन सामग्री भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली से प्राप्त कर  प्रमोद शुक्ला उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं  बी.डी. सिंह परस्ते सहायक रिटर्निंग अधिकारी 13 जुलाई को रात्रि करीब 8:15 बजे नियमित वायुयान से भोपाल पहुँचे।

निर्वाचन सामग्री को प्रोटोकाल एवं पूर्ण सुरक्षा के साथ विधानसभा भवन भोपाल में प्रमुख सचिव एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी अवधेश प्रताप सिंह ने प्राप्त किया। जहां जाँच उपरांत सील्ड सामग्री स्ट्रांग रूम में रात्रि करीब 9:50 बजे रखी गयी। इस दौरान अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कौल उपस्थित थे। स्ट्राँग रूम की निगरानी सीसीटीव्ही से की जा रही है। स्ट्राँग रूम सुरक्षा के लिए आवश्यक सशस्त्र गार्ड तैनात किये गए है।

निर्वाचन के लिए मतदान 18 जुलाई को पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक होगा। इसमें प्रदेश के सभी विधायक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

Banner Ad

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter