भोपाल : राजधानी क्षेत्र की वर्षा ऋतु में क्षतिग्रस्त सड़कों के संधारण के लिए लोक निर्माण विभाग 25 जुलाई से सात दिवसीय विशेष अभियान चलाएगा। अभियान के प्रभावी संचालन के लिए प्रत्येक सड़क के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
नोडल अधिकारियों द्वारा 23 जुलाई से राजधानी का भ्रमण कर क्षतिग्रस्त और जल भराव क्षेत्र वाली सड़कों का सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
प्रमुख सचिव लोक निर्माण श्री नीरज मंडलोई ने बताया कि विशेष अभियान में राजधानी क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग संभाग तथा राजधानी परियोजना से स्थानान्तरित सभी मार्गों का संधारण किया जायेगा। इस परिप्रेक्ष्य में 25 जुलाई को अपरान्ह 4 बजे से निर्माण भवन में नोडल अधिकारियों की विशेष बैठक भी होगी।
मुख्यमंत्री और लोक निर्माण मंत्री ने दिए थे निर्देश
राजधानी भोपाल की वर्षाकाल में क्षतिग्रस्त सड़कों के संधारण के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा निर्देश दिए गए थे।
इसी क्रम में लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव द्वारा विभागीय अधिकारियों को भी राजधानी की सड़कों के संधारण के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।