मुंबई : ‘अनुपमा’ टीवी शो में एक बार फिर बड़ा टि्वस्ट आने वाला है। शो की कहानी एकदम से टर्न लेने जा रही है। जहा अब शो के अंदर बहुत कुछ बदलने वाला हैं ,स्टार प्लस का लोकप्रिय शो ‘अनुपमा’ दर्शकों का पहली पसंद बना हुआ है
शो को लेकर स्टार प्लस पर इन दिनों दर्शकों का गुस्सा जमकर फूट पड़ा है। कारण स्टार प्लस का शो ‘अनुपमा’ के मैं किरदारों को शो से बहार किया जा रहा हैं ट्विटर पर लाखों की दर्शकों के कमेंट की बाढ़ सी आ गई है।
ट्विटर पर मचा बवाल
जिसमें ‘अनुज नहीं तो शो नहीं ‘ ट्रेंड हो रहा है। इसके पीछे की वजह है सीरियल “अनुपमा के मेकर्स” । कई दर्शकों ने लिखा है कि “अनुपमा शो” आधुनिक सदी में भी बेकार स्टोरीज दिखाता है। बंद करो ये शो देखना। शो को ट्रोल करने वालों की संख्या भी दिन प्रति दिन बढ़ती जारही है।
आखिर क्या है माजरा ?
अब आप जानें कि आखिर माजरा क्या है कि जो दर्शकों का गुस्सा इतना उबल पड़ा। दरअसल ‘अनुपमा’ टीवी शो में लगातार लव ट्राएंगल दिखाया गया। जहां कभी वनराज और काव्या पति पत्नी हैं, तो वहीं अनुपमा की शादी अनुज से हुई थी। अब शो में पाखी और आदिक का पहला प्यार दिखाया जारहा हैं
एक तरफ अनुपमा का परिवार जैसे तैसे पूरा हुआ जहा उसका पति अनुज और छोटी अनु सब साथ में आगे हैं और वो लोग काफी खुश हैं लेकिन नए प्रोमो में दिखाया जा रहा हैं की दोनों अलग-अगल हो जायेंगे । जिस वजह से उनके फैंस नाराज़ चल रहे हैं।
लेटेस्ट प्रोमो ने बढ़ाई टेंशन !
लेटेस्ट प्रोमो में दिख रहा है कि अनुपमा कैसे डरती हैं कि वह सब कुछ कैसे कर पाएंगी। उनकी बहू किंजल मां बनने वाली हैं और नन्ही अनु को संभालना उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण है
अनुपमा के नवीनतम एपिसोड में, रूपाली गांगुली अपनी माँ की गोद में अपना सिर रखती है और जब उसकी माँ पूछती है कि क्या हुआ? इस पर अनुपमा कहती हैं, ”डरती हूं मां, जिम्मेदारियां बहुत हैं. एक छुटकी है, किंजल का आने वाला बच्चा
किंजल, स्वीटी और बाबा, मैं सब कुछ कैसे संभालूंगा, मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है। अनुपमा की माँ कहती हैं, “अनु, तुम सब कुछ सम्भालोगे और अनु, मुझे यकीन है कि तुम अपने कर्तव्य में कमी नहीं करोगे।”
He’s not an Advait to get rid of when you feel like. He changed the story the minute he walked in playing with the chumbak…
Whether you like it or not @ketswalawalkar @StarPlus the story cannot survive without him now. #Anupamaa • #MaAn • #AnujKapadia
ANUJ IS HOPE pic.twitter.com/lH4FqLMiSF— 𝕊𝕂 🏳️🌈 (@Feminist_Radha) July 22, 2022
He was off for 2 epis, 10 secs of foreshadowing & the same scn on a promo….look at what that did!
Riled up viewers around the globe for an unplanned whopping 27K+@StarPlus, what else is STARDOM?Don’t throw this away, as U know this doesn’t happen often#Anupamaa
ANUJ IS HOPE pic.twitter.com/kTyx7dtinR— GK_Musings (@ShayarKapadiaa) July 22, 2022
अब क्या होगा मेकर्स का फैसला ?
फ़िलहाल इस मामले में मेकर्स ने OFFICIALY कोई बात नहीं कही हैं लेकिन उनको भी दर्शको का ये रिएक्शन देख कहानी को उनके हिसाब से करना पड़ रहा हैं।