भांडेर में भी भाजपा समर्थितों की हुई अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों पर ताजपोशी, शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष का होगा चुनाव

Datia News : दतिया। जिले की तीसरी जनपद पंचायत भांडेर में भी भाजपा समर्थित जनपद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का निर्विरोध चुनाव गुरुवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। इस तरह जिले की तीनों जनपदों पर भाजपा का कब्जा हो गया है। इससे पहले बुधवार को दतिया एवं सेवढ़ा जनपद पंचायतों में भी भाजपा समर्थित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुने गए।

वहीं  शुक्रवार 29 जुलाई को दतिया में जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए चुनाव होना है। जिसमें भाजपा समर्थित उम्मीदवार की ही अध्यक्ष पद पर ताजपोशी तय है। क्योंकि 10 जिला पंचायत सदस्यों में से 8 भाजपा समर्थित हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के दावेदार गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा से समर्थक सदस्यों के साथ भोपाल और दतिया में मिल चुके हैं। इस पद पर भी गृहमंत्री की पसंद का ही उम्मीदवार बैठेगा।

इधर गुरुवार को भांडेर जनपद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन की प्रक्रिया जनपद कार्यालय भांडेर में रिटर्निंग अधिकारी भांडेर इकबाल मोहम्मद, सहायक रिटर्निंग अधिकारी शिवशंकर सिंह गुर्जर, सीईओ जनपद पंचायत भांडेर श्यामसुंदर भटनागर, एसडीओपी भांडेर कर्णिक श्रीवास्तव की मौजूदगी में संपन्न हुई। जिसमें भांडेर जनपद पंचायत के 23 में से 15 जनपद सदस्य मौजूद रहे।

Banner Ad

सुबह साढ़े 11 बजे अध्यक्ष तथा दोपहर एक बजे उपाध्यक्ष पद के लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू हुई। लेकिन दोनों पदों के लिए एक-एक फार्म भरा गया। जिसमें भांडेर जनपद अध्यक्ष पद के लिए वार्ड नौ अजीतपुरा से निर्विरोध चुनी गईं संतोषी बलदाऊ यादव चुन ली गई। वहीं वार्ड आठ सालोन बी से निर्वाचित हुईं सुमन प्रदीप धाकड़ को उपाध्यक्ष चुना गया।

निर्विरोध चुने गए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को प्रमाणपत्र रिटर्निंग अधिकारी भांडेर इकबाल मोहम्मद ने प्रदान किए। अब 6 अगस्त को इस नई जनपद के प्रथम सम्मेलन आयोजित होने की संभावना है। जिसमें सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी।

हालांकि रिटर्निंग अधिकारी भांडेर इकबाल मोहम्मद ने बताया कि इस मामले में अभी अधिकारिक रूप से नहीं कहा जा सकता कि पहला सम्मेलन कब होगा। इसकी तारीख तय करने का अधिकार जिला पंचायत को है और वहीं से इसकी तारीख तय होगी।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter